गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरने के लिए अभी और इंतजार करना होगा. दरअसल, विमान को कुछ दिन पहले मरम्मत के लिए दिल्ली भेजा गया था, लेकिन मरम्मत कार्य पूरा नही होने के चलते 15 नवंबर तक की उड़ान को रद्द कर दिया गया है.
पहले भी रद्द हुई हैं उड़ानेंं
मार्च महीने में उद्घाटन के बाद 11 अक्टूबर से हिंडन सिविल एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू की गई थी. प्रथम चरण में हेरिटेज एविएशन कंपनी ने 9 सीटर विमान हिंडन एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के लिए उतारा. जिसके बाद उड़ान शुरू तो हुई लेकिन बिगड़े मौसम और धुंध के चलते बाधित भी रही. बीते 30 अक्टूबर को विमान को मरम्मत के लिए दिल्ली भेजा गया था. उम्मीद जताई जा रही थी कि 11 अक्टूबर से उड़ान सेवा बहाल हो जाएगी, लेकिन मरम्मत कार्य पूरा नहीं होने के चलते उड़ान सेवा 15 अक्टूबर तक रोक दी गई है. अधिकारियों की मानें तो 16 अक्टूबर से सेवा बहाल हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें- देव दीपावलीः काशी के घाटों पर उतरा देवलोक, लाखों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु