गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के नंद ग्राम इलाके में स्थित केमिकल गोदाम में भयंकर आग लग गई. आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है, लेकिन दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची, जो आग पर काबू पाने में जुटी रहीं. दमकल के अधिकारियों के मुताबिक आग पर नियंत्रण कर लिया गया है. आग लगने के कारणों का पता किया जा रहा है. घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है.
आग से लाखों का नुकसान
बताया जा रहा है कि आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया है, गनीमत यह रही कि फैक्ट्री में जिस समय आग लगी उस समय कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था क्योंकि आज जनता कर्फ्यू है. इसलिए सभी कर्मचारी छुट्टी पर थे.
आग बुझाने के इंतजामों की जांच
फैक्ट्री में आग बुझाने के इंतजाम थे या नहीं इस विषय पर जांच की जाएगी. आग लगने के बाद आसपास धुआं धुआं फैल गया, जिससे दमकल विभाग के लिए चुनौती बड़ी हो गई थी. हालांकि वक्त पर पूरी तरह से आग को नियंत्रित करके काबू कर लिया गया.