गाजियाबाद: गाजियाबाद में चलती हुई गाड़ी में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. घटना सिहानी गेट थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन का है. गाड़ी में एक व्यक्ति मौजूद था जिसने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. लेकिन तब तक गाड़ी आधी से ज्यादा जल चुकी थी. आग लगने के कारणों का पती नहीं चल सका है.
ये भी पढ़ें : मेडिकल प्रोडक्ट की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 14 लोग झुलसे
लोगों की मदद से बची जान
गनीमत रही कि ड्राइवर की जान बाल-बाल बच गई. इसमें लोगों का भी सहयोग रहा क्योंकि जब चलती गाड़ी से धुआं उठ रहा था तो लोगों ने इशारों से ड्राइवर को सूचित कर दिया था. इस वजह से ड्राइवर सचेत हो गया और गाड़ी से बाहर कूद गया.
ये भी पढ़ें : कलछीना गांव: हाईटेंशन वायर के टूटने से गन्ने की फसल में लगी आग
बढ़ रही आग लगने की घटनाएं
हाल के दिनों में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. गाजियाबाद में गुरुवार रात फैक्ट्री में आग लगने से 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.