ETV Bharat / state

सड़क हादसे में पिता की मौत, बेटी घायल - सड़क दुर्घटना

यूपी के गाजीपुर जिले में वाहन की टक्कर से पिता की मौत हो गई, जबकि हादसे में बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल बेटी अनीता को वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. पुलिस मौके से भागे चालक और वाहन की तलाश में जुट गई है.

परिजन.
परिजन.
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 9:48 PM IST

गाजीपुर: जिले के सुहवल थाना क्षेत्र के ढढनी-मलसा मार्ग पर हनुमान मंदिर के पास चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक चालक की मौत हो गई. हादसे में बाइक चालक की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. बाइक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस हादसा करने वाले वाहन और उसके चालक की तलाश कर रही है.

अनाज खरीदने गया था वाहन चालक
घाटमपुर निवासी शिव प्रसाद गुप्ता (45) अपनी बेटी अनीता(13) के साथ शाम को बाइक से ढढनी-मलसा मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर के पास अनाज खरीदने गए थे. वह अनाज खरीद कर बोरे को बाइक पर लाद रहा था. इसी दौरान मलसा की तरफ से आ रहे वाहन की ज़द में आ गया. तेज रफ्तार वाहन ने पिता-बेटी को टक्कर मार दी. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद लोगों ने बाइक से वाहन का पीछा किया, लेकिन चालक वाहन सहित भाग निकला.

घायल किशोरी को भेजा ट्रॉमा सेंटर
लोगों की सूचना पर घायलों के परिजन मौके पर पहुंच गए. लोगों की मदद से पिता और बेटी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. वहां चिकित्सकों ने शिव प्रसाद गुप्ता को मृत घोषित कर दिया. बेटी अनीता की गंभीर हालत को देखते हुए उसे वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया.

सुहवल प्रभारी निरीक्षक सुदेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. गंभीर रूप से घायल बेटी को वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है. पुलिस फरार चालक और वाहन की तलाश कर रही है.

गाजीपुर: जिले के सुहवल थाना क्षेत्र के ढढनी-मलसा मार्ग पर हनुमान मंदिर के पास चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक चालक की मौत हो गई. हादसे में बाइक चालक की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. बाइक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस हादसा करने वाले वाहन और उसके चालक की तलाश कर रही है.

अनाज खरीदने गया था वाहन चालक
घाटमपुर निवासी शिव प्रसाद गुप्ता (45) अपनी बेटी अनीता(13) के साथ शाम को बाइक से ढढनी-मलसा मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर के पास अनाज खरीदने गए थे. वह अनाज खरीद कर बोरे को बाइक पर लाद रहा था. इसी दौरान मलसा की तरफ से आ रहे वाहन की ज़द में आ गया. तेज रफ्तार वाहन ने पिता-बेटी को टक्कर मार दी. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद लोगों ने बाइक से वाहन का पीछा किया, लेकिन चालक वाहन सहित भाग निकला.

घायल किशोरी को भेजा ट्रॉमा सेंटर
लोगों की सूचना पर घायलों के परिजन मौके पर पहुंच गए. लोगों की मदद से पिता और बेटी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. वहां चिकित्सकों ने शिव प्रसाद गुप्ता को मृत घोषित कर दिया. बेटी अनीता की गंभीर हालत को देखते हुए उसे वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया.

सुहवल प्रभारी निरीक्षक सुदेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. गंभीर रूप से घायल बेटी को वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है. पुलिस फरार चालक और वाहन की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.