ETV Bharat / state

गाजियाबाद: आसान किश्त योजना हो रही सफल, 29 फरवरी तक कर सकते हैं पंजीकरण

गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 11 नवम्बर को 'आसान किश्त योजना' की शुरुआत हुई थी. इस योजना के अंतर्गत बिजली उपभोक्ता 29 फरवरी तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं.

etv bharat
आरके राणा, मुख्य अभियंता
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 10:06 AM IST

गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश सरकार की आसान किश्त योजना कारगर साबित होती नजर आ रही है. एक तरफ योजना का फायदा बिजली उपभोक्ता उठा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग भी आसानी से अपना बकाया बिजली बिल उपभोक्ताओं से वसूल कर पा रहा है.

आसान किस्त योजना से बिल जमा करने में हो रही आसानी.

'आसान किश्त योजना' की शुरुआत

गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 11 नवम्बर को 'आसान किश्त योजना' की शुरुआत हुई थी. इस योजना के अंतर्गत बिजली उपभोक्ता 29 फरवरी तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं. जनपद गाजियाबाद के ग्रामीण क्षेत्र में बिजली विभाग का 30556 बिजली उपभोक्ताओं पर 27.88 करोड रुपए बकाया है. जबकि शहरी क्षेत्र में करीब 30 करोड़ रुपए 30635 बिजली उपभोक्ताओं पर बकाया है. अब तक आसान किश्त योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में 17000 उपभोक्ताओं से करीब 14 करोड़ रुपए बिजली बिल बकाया वसूल किया जा चुका है, जबकि शहरी क्षेत्र में 18000 उपभोक्ताओं से करीब 10 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया वसूला जा चुका है.

12 व 24 किस्तों में कर सकते हैं बिल का भुगतान

शहरी क्षेत्र में चार किलोवाट तक के उपभोक्ता 12 किस्तों एवं ग्रामीण क्षेत्र में उपभोक्ता 24 किस्तों में बिजली बिल बकाये का भुगतान कर सकते हैं. योजना को जनपद में सफल बनाने के लिए सभी खंड कार्यालय, उपखंड कार्यालय और जनसुविधा केंद्रों पर पंजीकरण की सुविधा मौजूद है. जहां तमाम उपभोक्ता योजना के अंतर्गत अपना पंजीकरण 29 फरवरी तक करा सकते हैं, खास बात यह है कि आसान किश्त योजना में तमाम किस्तें ब्याज मुक्त हैं.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली हिंसा पर देर रात गृहमंत्री अमित शाह ने की उच्चस्तरीय बैठक

विद्युत विभाग पर बढ़ता बोझ

उपभोक्ताओं पर बढ़ता बिजली बिल का बकाया और उसका समय पर भुगतान न होने के कारण प्रदेश में विद्युत विभाग पर बोझ बढ़ता जा रहा है. उम्मीद है इस योजना का लाभ जहां एक तरफ उपभोक्ताओं को होगा तो दूसरी तरफ विद्युत विभाग भी उपभोक्ताओं से अपना बकाया जल्द वसूल कर पाएगा.

गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश सरकार की आसान किश्त योजना कारगर साबित होती नजर आ रही है. एक तरफ योजना का फायदा बिजली उपभोक्ता उठा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग भी आसानी से अपना बकाया बिजली बिल उपभोक्ताओं से वसूल कर पा रहा है.

आसान किस्त योजना से बिल जमा करने में हो रही आसानी.

'आसान किश्त योजना' की शुरुआत

गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 11 नवम्बर को 'आसान किश्त योजना' की शुरुआत हुई थी. इस योजना के अंतर्गत बिजली उपभोक्ता 29 फरवरी तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं. जनपद गाजियाबाद के ग्रामीण क्षेत्र में बिजली विभाग का 30556 बिजली उपभोक्ताओं पर 27.88 करोड रुपए बकाया है. जबकि शहरी क्षेत्र में करीब 30 करोड़ रुपए 30635 बिजली उपभोक्ताओं पर बकाया है. अब तक आसान किश्त योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में 17000 उपभोक्ताओं से करीब 14 करोड़ रुपए बिजली बिल बकाया वसूल किया जा चुका है, जबकि शहरी क्षेत्र में 18000 उपभोक्ताओं से करीब 10 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया वसूला जा चुका है.

12 व 24 किस्तों में कर सकते हैं बिल का भुगतान

शहरी क्षेत्र में चार किलोवाट तक के उपभोक्ता 12 किस्तों एवं ग्रामीण क्षेत्र में उपभोक्ता 24 किस्तों में बिजली बिल बकाये का भुगतान कर सकते हैं. योजना को जनपद में सफल बनाने के लिए सभी खंड कार्यालय, उपखंड कार्यालय और जनसुविधा केंद्रों पर पंजीकरण की सुविधा मौजूद है. जहां तमाम उपभोक्ता योजना के अंतर्गत अपना पंजीकरण 29 फरवरी तक करा सकते हैं, खास बात यह है कि आसान किश्त योजना में तमाम किस्तें ब्याज मुक्त हैं.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली हिंसा पर देर रात गृहमंत्री अमित शाह ने की उच्चस्तरीय बैठक

विद्युत विभाग पर बढ़ता बोझ

उपभोक्ताओं पर बढ़ता बिजली बिल का बकाया और उसका समय पर भुगतान न होने के कारण प्रदेश में विद्युत विभाग पर बोझ बढ़ता जा रहा है. उम्मीद है इस योजना का लाभ जहां एक तरफ उपभोक्ताओं को होगा तो दूसरी तरफ विद्युत विभाग भी उपभोक्ताओं से अपना बकाया जल्द वसूल कर पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.