गाजियाबाद: सोमवार को गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने जिले की सड़कों का औचक निरीक्षण किया. वह बिना अपने गनर, एस्कॉर्ट, बिना वायरलेस सेट पर सूचना दिए अपने सरकारी अमले को छोड़कर प्राइवेट कार से निकल पड़े.
दरअसल, डीएम को सूचना मिली थी कि जिले के ज्यादातर इलाकों में जाम लगा होता है. इसी का जायजा लेने वो एक आम आदमी की तरह निरीक्षण करने निकले.
आम आदमी की तरह किया निरीक्षण
डीएम अजय शंकर ने अकेले ही जिले के कई मार्गों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने राज नगर एक्सटेंशन, लिंक रोड, मोहन नगर सहित कई मार्गों को खुद देखा. इस दौरान डीएम को कई जगह पुलिसकर्मी तैनात मिले तो वहीं कई सड़कों पर पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थे.
सड़कों पर मिला अतिक्रमण
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने देखा कि दुकानदारों ने अपना सामान सड़कों पर रखकर अवैध अतिक्रमण किए हुए है और अवैध पार्किंग भी बनाई हुई है. इस कारण सड़क पर जाम लग जा रहा है. इसके अलावा डीएम को कई सड़कों के किनारे भी अवैध पार्किंग दिखाई दी, जिसकी वजह से जाम की स्थिति बनी रहती है.
समिति का किया गठन
जिलाधिकारी ने जिले की सड़कों को जाममुक्त किए जाने के मकसद से एक समिति अपर जिलाधिकारी (नगर) गाजियाबाद की अध्यक्षता में गठित की है. ये समिति सड़कों से अवैध अतिक्रमण, अवैध पार्किंग और सड़कों के मुख्य कटों पर जरूरी ट्रैफिक पुलिस तैनात करने से संबंधित कार्रवाई सुनिश्चित करेगी.
इसे भी पढ़ें:- गाजियाबाद: वाहन चालकों से अनोखे अंदाज में ठगी करने वाले गैंग का हुआ पर्दाफाश