ETV Bharat / state

किसानों को लेकर कांग्रेस का गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर विरोध-प्रदर्शन - Ghaziabad Congress Protest

किसानों को यूरिया खाद की समस्या को लेकर कांग्रेसी नेताओं ने गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे लगाए. इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 10:25 PM IST

गाजियाबादः जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी मोदीनगर ने जिला मुख्यालय पर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेसी नेताओं ने यह प्रदर्शन किसानों को हो रही यूरिया, खाद की समस्या को देखते हुए किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

जानकारी देते कांग्रेस जिलाध्यक्ष.

जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अराजकता चरम पर है. प्रदेश में किसानों को धान की फसल और अन्य फसलों के लिए यूरिया खाद की अत्यंत आवश्यकता है. प्रदेश में यूरिया खाद न ही बाजारों में उपलब्ध हो रहा है और न ही सरकारी समितियों के माध्यम से भी उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं यूरिया, खाद की काला बाजारी से प्रदेश का किसान त्राहि-त्राहि कर रहा है.

किसानों को होगा नुकसान
बिजेंद्र यादव ने कहा कि यदि धान की फसल को समय पर यूरिया खाद नहीं मिला तो किसानों को बहुत नुकसान होगा. इसी को लेकर कांग्रेस जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा. पत्र में मांग की है कि सरकारी समिति एवं अन्य व्यापारियों के माध्यम से प्रदेश के किसानों को तुरंत भरपूर मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध कराया जाए, ताकि फसलों को नष्ट होने से बचाया जा सके.

गाजियाबादः जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी मोदीनगर ने जिला मुख्यालय पर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेसी नेताओं ने यह प्रदर्शन किसानों को हो रही यूरिया, खाद की समस्या को देखते हुए किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

जानकारी देते कांग्रेस जिलाध्यक्ष.

जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अराजकता चरम पर है. प्रदेश में किसानों को धान की फसल और अन्य फसलों के लिए यूरिया खाद की अत्यंत आवश्यकता है. प्रदेश में यूरिया खाद न ही बाजारों में उपलब्ध हो रहा है और न ही सरकारी समितियों के माध्यम से भी उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं यूरिया, खाद की काला बाजारी से प्रदेश का किसान त्राहि-त्राहि कर रहा है.

किसानों को होगा नुकसान
बिजेंद्र यादव ने कहा कि यदि धान की फसल को समय पर यूरिया खाद नहीं मिला तो किसानों को बहुत नुकसान होगा. इसी को लेकर कांग्रेस जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा. पत्र में मांग की है कि सरकारी समिति एवं अन्य व्यापारियों के माध्यम से प्रदेश के किसानों को तुरंत भरपूर मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध कराया जाए, ताकि फसलों को नष्ट होने से बचाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.