ETV Bharat / state

घोटाला करने वाले लोगों को सजा देनी चाहिए:आचार्य प्रमोद कृष्णम - राम मंदिर जमीन घोटाला पर कांग्रेस

अयोध्या मामले में कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि सीएम योगी ने इस पर रिपोर्ट मांगी है लेकिन उन्हें सब मालूम है. उन्होंने कहा कि घोटाला करने वाले लोगों को सजा देनी चाहिए.

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 11:01 PM IST

गाजियाबाद: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए खरीदी गई जमीन पर सवाल उठाए जा रहे हैं. आरोप है कि ट्रस्ट ने दो करोड़ की जमीन को साढ़े 18 करोड़ रुपये में खरीदा है. ट्रस्ट द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए खरीदी गई जमीन में घोटाले के आरोप लगने के बाद यूपी में सियासत भी तेज हो गई है. सभी दलों के नेता बीजेपी और राम मंदिर ट्रस्ट को घेरने में लगे हुए हैं.

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सारा देश चाहता है कि मंदिर निर्माण हो. मंदिर निर्माण के लिए, जिस ट्रस्ट का गठन हुआ है. वह किसी संस्था ने नहीं, बल्कि भारत सरकार ने किया है. भारत के प्रधानमंत्री ने किया है. उस ट्रस्ट पर अगर कोई उंगली उठती है या कोई सवाल उठता है तो ये ट्रस्ट की विश्वसनीयता के साथ प्रधानमंत्री की विश्वसनीयता पर सवाल है. इस देश में जब मां सीता पर सवाल उठा तो अग्नि परीक्षा देनी पड़ी. न्यास अग्नि परीक्षा देने को तैयार क्यों नहीं है. हम ये नहीं कह रहे हैं कि न्यास ने घोटाला कर दिया.

आचार्य प्रमोद कृष्णम

दो दिन से मामले पर हो रही राजनीतिक बयानबाजी के बाद, अब खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री योगी ने पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृषणम ने कहा कि योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री के साथ एक साधु, संत और सन्यासी हैं. उन्हें सब मालूम है कि घोटाला कहां हुआ है. उन्हें रिपोर्ट मांगने की ज़रूरत नहीं है. ट्रस्ट में कौन क्या कर रहा है, ये उनके संज्ञान में है. मुख्यमंत्री योगी से अपेक्षा है कि देश की जनता के सामने इस घोटाले का पर्दाफाश करें, जिसकी गलती है, उसे सज़ा दिलाएं. करोड़ों लोगों की आस्था का सवाल है.

रविवार को आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करा रहे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर भ्रष्टाचार करने का बम फोड़ा. साथ ही उसकी जांच सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से कराने की मांग की थी. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इन आरोपों को राजनीतिक साजिश बताया था. राय ने कहा था कि मंदिर के लिए खरीदी जा रही जमीनें बाजार से बहुत कम रेट पर ली जा रही हैं. अब तक मंदिर के लिए खर्च हुए एक-एक पैसे का हिसाब रिकॉर्ड पर है.

ये भी पढ़ें- संजय सिंह बोले- भाजपा राम मंदिर निर्माण में घोटाले का मुद्दा क्यों नहीं उठा रही ?

गाजियाबाद: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए खरीदी गई जमीन पर सवाल उठाए जा रहे हैं. आरोप है कि ट्रस्ट ने दो करोड़ की जमीन को साढ़े 18 करोड़ रुपये में खरीदा है. ट्रस्ट द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए खरीदी गई जमीन में घोटाले के आरोप लगने के बाद यूपी में सियासत भी तेज हो गई है. सभी दलों के नेता बीजेपी और राम मंदिर ट्रस्ट को घेरने में लगे हुए हैं.

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सारा देश चाहता है कि मंदिर निर्माण हो. मंदिर निर्माण के लिए, जिस ट्रस्ट का गठन हुआ है. वह किसी संस्था ने नहीं, बल्कि भारत सरकार ने किया है. भारत के प्रधानमंत्री ने किया है. उस ट्रस्ट पर अगर कोई उंगली उठती है या कोई सवाल उठता है तो ये ट्रस्ट की विश्वसनीयता के साथ प्रधानमंत्री की विश्वसनीयता पर सवाल है. इस देश में जब मां सीता पर सवाल उठा तो अग्नि परीक्षा देनी पड़ी. न्यास अग्नि परीक्षा देने को तैयार क्यों नहीं है. हम ये नहीं कह रहे हैं कि न्यास ने घोटाला कर दिया.

आचार्य प्रमोद कृष्णम

दो दिन से मामले पर हो रही राजनीतिक बयानबाजी के बाद, अब खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री योगी ने पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृषणम ने कहा कि योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री के साथ एक साधु, संत और सन्यासी हैं. उन्हें सब मालूम है कि घोटाला कहां हुआ है. उन्हें रिपोर्ट मांगने की ज़रूरत नहीं है. ट्रस्ट में कौन क्या कर रहा है, ये उनके संज्ञान में है. मुख्यमंत्री योगी से अपेक्षा है कि देश की जनता के सामने इस घोटाले का पर्दाफाश करें, जिसकी गलती है, उसे सज़ा दिलाएं. करोड़ों लोगों की आस्था का सवाल है.

रविवार को आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करा रहे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर भ्रष्टाचार करने का बम फोड़ा. साथ ही उसकी जांच सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से कराने की मांग की थी. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इन आरोपों को राजनीतिक साजिश बताया था. राय ने कहा था कि मंदिर के लिए खरीदी जा रही जमीनें बाजार से बहुत कम रेट पर ली जा रही हैं. अब तक मंदिर के लिए खर्च हुए एक-एक पैसे का हिसाब रिकॉर्ड पर है.

ये भी पढ़ें- संजय सिंह बोले- भाजपा राम मंदिर निर्माण में घोटाले का मुद्दा क्यों नहीं उठा रही ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.