गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद में 15 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए वोटिंग होनी है. ऐसे में ग्राम पंचायत चुनाव में उतरे प्रत्याशी तमाम विकास के वादों के साथ वोटरों को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर बीते 5 सालों में कैसे रहे उनके ग्रामीण क्षेत्र के हालात इसी को जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम मुरादनगर ब्लॉक के ढिढ़ार गांव पहुंची. जोकि बैडमिंटन स्टार सानिया नेहवाल का पैतृक गांव है.
ईटीवी भारत को ग्रामीण रामानंद ने बताया कि उनके गांव में विकास के कार्य की तो बहुत दूर की बात अगर कोई छोटा मोटा आपसी झगड़ा हो जाता है. तो वह गांव में न निपटा कर पुलिस चौकी पर निपटाया जाता है. गांव में थोड़े बहुत विकास कार्य के अलावा अधिकतर विकास कार्य नहीं हुए हैं.
यह भी पढ़ेंः-गाजियाबाद: गांव की बदहाल हालत देखकर शिक्षक ने पंचायती चुनाव लड़ने का किया फैसला
गांव में शिक्षा के क्षेत्र में नहीं हुआ कोई काम
ग्रामीण गजेंद्र ने बताया कि उनके गांव में विकास के बहुत अधिक कार्य अधूरे पड़े हैं. ग्रामीण कुलदीप ने बताया कि बीते 5 सालों में गांव में नाली, सड़क और खड़जो के हालात नहीं सुधरे हैं. आरसीसी के जमाने में उनके गांव में अभी भी ईंटों से बने खड़ंजे लगे हुए हैं. ऐसे ही अन्य ग्रामीणों की भी गांव के विकास कार्यों को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है.