गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए योगी सरकार ने निर्धारित समय के बाद बाजारों को बंद रखने के साथ ही स्विमिंग पूल, मल्टीप्लेक्स, स्पा और लॉन होटलों को बन्द रखने के आदेश दिए हैं. वहीं दूसरी ओर मुरादनगर के असालतनगर गांव में बंद पड़े एक निजी होटल में पार्टी करने पहुंचे दो युवक और दो युवतियों को होटल मालिक सहित मुरादनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
असालतनगर गांव निवासी अंकित ने बताया कि उनके यहां कॉलेज के बच्चों के लिए एक हॉस्टल बनाया गया है, लेकिन फिलहाल कोरोना वायरस के चलते बच्चे अपने घर गए हुए हैं. जिसकी वजह से इस हॉस्टल को होटल का रूप दे दिया गया है.
जहां पर बाहर के लोग आकर पार्टी करते हैं. ऐसे में होटल में पार्टी करने पहुंचे लोगों की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें:-Viral Video: कहीं आपके साथ भी न हो जाए ऐसी वारदात, रहें सावधान
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर होटल को किया सील
ईटीवी भारत ने जब वायरल वीडियो को लेकर मुरादनगर थाना प्रभारी अमित कुमार से फोन पर बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो बृहस्पतिवार की है.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने होटल में पार्टी करने वाले लोगों विरुद्ध कोरोना कर्फ्यू के उल्लघंन व महामारी एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर होटल संचालक नरेश त्यागी, मनोज शर्मा निवासी नंदग्राम व शिवा निवासी डिफेंस कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही सभी का शांतिभंग की धाराओं में चालान किया है और होटल को सील कर दिया है.