गाजियाबाद: जिले के शालीमार गार्डन इलाके में स्थित एक क्लीनिक में भयंकर आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत शुरू की, लेकिन इससे पहले ही आग पास में स्थित फ्लैट्स तक भी पहुंच गई.
आग पर पाया काबू
इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई, जिसके चलते कई लोग बिल्डिंग से बाहर आ गए. वहीं काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन आग में दो फ्लैट और क्लीनिक में रखे हुए सामान का भारी नुकसान हुआ है. फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है.
कुछ दिनों के लिए बेघर हुए लोग
आस-पास के फ्लैट्स में आग लगने के बाद यहां रहने वाले लोग कुछ दिनों के लिए बेघर से हो गए हैं, क्योंकि फ्लैट का बड़ा हिस्सा जल गया है. रिपेयरिंग के कार्य के बाद ही वह अपने घर में वापस सुचारू तरीके से रह पाएंगे. यहां रहने वालों के लिए बुधवार की सुबह काफी ज्यादा मुश्किल भरी साबित हुई.
शॉर्ट सर्किट बनी वजह
शुरुआती जानकारी में कहा जा रहा है कि क्लीनिक के भीतर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट था. इसकी वजह से क्लीनिक में रखा हुआ लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया.