ETV Bharat / state

दो पक्षों के बीच मामूली झड़प के बाद मचा हंगामा, नेताओं के साथ मिलकर पुलिस ने महौल किया शांत

गाजियाबाद में कुछ दिन पहले दो पक्षों के बीच मामूली झड़प के बाद गाड़ी में तोड़फोड़ की घटना सामने आई थी. इस मामले पर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ जातिगत टिप्पणियां करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद मामले ने फिर से तूल पकड़ लिया है.

दो पक्षों के बीच मामूली झड़प के बाद मचा हंगामा.
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 10:29 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: 24 अगस्त को गाजियाबाद में दो पक्षों के बीच हुई मामूली झड़प के बाद गाड़ी में तोड़फोड़ की घटना सामने आई थी. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामले में एक दूसरे को जातिगत टिप्पणियां की गई है, जिसके बाद मामला और बिगड़ गया. माहौल की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है.

मामले में दोनों जिलाधिकारियों ने की कार्रवाई
बता दें कि मामला गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर के बीच का था. ऐसे में दोनों जिलों के अधिकारियों ने इसी बात को शांत कराने के प्रयास शुरू किये. गाजियाबाद एसपी श्लोक कुमार ने पूरे प्रकरण के बारे में बताते हुए कहा कि बीते 24 अगस्त को सिहानी गेट थाना क्षेत्र में मामूली झड़प और गाड़ी में तोड़फोड़ के बाद दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी और इस मामले में पुलिस कार्रवाई में जुट गई थी, लेकिन इस दौरान दोनों पक्षों ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और लोगों को भड़काने जैसे वीडियो वायरल किए.

इस संबंध में पुलिस प्रशासन मामले को सुलझाने में लगा है, लेकिन दोनों पक्षों ने सोशल मीडिया पर जिस तरह से विवादित वीडियो वायरल किए हैं, उस पर पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया है. पुलिस ने साफ कहा है कि इस तरह की स्थिति पैदा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मामले में विधायक ने किया हस्तक्षेप
इन सबके बीच लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर, भाजपा नेता यतेंद्र नागर, यति नरसिंह आनंद सरस्वती आदि लोगों ने दोनों पक्षों को शांत कराया. उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष एक परिवार के हैं और उन्हें मिलजुल कर एक साथ रहना चाहिए. दोनों पक्षों को इस बात के लिए भी तैयार किया कि वह भविष्य में एक साथ रहकर एकजुटता का परिचय देंगे.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: 24 अगस्त को गाजियाबाद में दो पक्षों के बीच हुई मामूली झड़प के बाद गाड़ी में तोड़फोड़ की घटना सामने आई थी. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामले में एक दूसरे को जातिगत टिप्पणियां की गई है, जिसके बाद मामला और बिगड़ गया. माहौल की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है.

मामले में दोनों जिलाधिकारियों ने की कार्रवाई
बता दें कि मामला गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर के बीच का था. ऐसे में दोनों जिलों के अधिकारियों ने इसी बात को शांत कराने के प्रयास शुरू किये. गाजियाबाद एसपी श्लोक कुमार ने पूरे प्रकरण के बारे में बताते हुए कहा कि बीते 24 अगस्त को सिहानी गेट थाना क्षेत्र में मामूली झड़प और गाड़ी में तोड़फोड़ के बाद दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी और इस मामले में पुलिस कार्रवाई में जुट गई थी, लेकिन इस दौरान दोनों पक्षों ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और लोगों को भड़काने जैसे वीडियो वायरल किए.

इस संबंध में पुलिस प्रशासन मामले को सुलझाने में लगा है, लेकिन दोनों पक्षों ने सोशल मीडिया पर जिस तरह से विवादित वीडियो वायरल किए हैं, उस पर पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया है. पुलिस ने साफ कहा है कि इस तरह की स्थिति पैदा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मामले में विधायक ने किया हस्तक्षेप
इन सबके बीच लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर, भाजपा नेता यतेंद्र नागर, यति नरसिंह आनंद सरस्वती आदि लोगों ने दोनों पक्षों को शांत कराया. उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष एक परिवार के हैं और उन्हें मिलजुल कर एक साथ रहना चाहिए. दोनों पक्षों को इस बात के लिए भी तैयार किया कि वह भविष्य में एक साथ रहकर एकजुटता का परिचय देंगे.

Intro:दो पक्षों के बीच मामूली झड़प ने लिया बड़ा रूप, पुलिस ने दिया कड़ा संदेश।

वाकया गाजियाबाद का है जहां बीते 24 अगस्त को दो पक्षों के बीच मामूली झड़प के बाद गाड़ी में तोड़फोड़ की घटना सामने आई थी। दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद पैदा हुए इस विवाद ने बड़ा रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों की तरफ से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने लगे। जिसमें एक दूसरे की जाति को लेकर टिप्पणियां की गई और माहौल को खराब करने का प्रयास किया गया। माहौल की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया।


क्योंकि मामला गाजियाबाद व गौतम बुद्ध नगर के बीच का था, ऐसे में दोनों जिलों के अधिकारियों ने इसी बात को शांत कराने के प्रयास शुरू किये। गाजियाबाद एसपी श्लोक कुमार ने पूरे प्रकरण के बारे में बताते हुए कहा कि बीते 24 अगस्त को सिहानी गेट थाना क्षेत्र में मामूली झड़प और गाड़ी में तोड़फोड़ के बाद दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी, और इस मामले में पुलिस कार्यवाही में जुटी थी। लेकिन इस दौरान दोनों पक्षों के द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक व लोगों को भड़काने जैसे वीडियो वायरल किए गए।

इस संबंध में कवि नगर पुलिस को कार्यवाही के लिए कहा गया। एक तरफ पुलिस और प्रशासन इस पूरे मामले को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने में जुटा था, वही दूसरी ओर दोनों पक्षों के बीच खाई पैदा करने संबंधी वीडियो तेजी से वायरल होने लगे। जिसके बाद पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार किया और साफ संदेश दिया कि तरह की स्थिति पैदा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

इस सबके बीच लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर, भाजपा नेता यतेंद्र नागर, यति नरसिंह आनंद सरस्वती आदि लोग भी सामने आए और दोनों पक्षों को शांत कराया। उन्होंने कहा कि दोनों जातियां या पक्ष एक जैसे और एक परिवार के हैं और उन्हें मिलजुल कर एक साथ रहना चाहिए। दोनों पक्षों को इस बात के लिए भी तैयार किया कि वह भविष्य में एक साथ रहकर एकजुटता का परिचय देंगे।

हालाकी इस दौरान इस पूरे प्रकरण के केंद्र बने गाजियाबाद के बम्हेटा गांव मैं सरगर्मियां तेज रहीं और पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधि वह सामाजिक लोग इस पूरे मामले को शांत कराने में जुटे रहे।

बाईट - श्लोक कुमार / एसपी सिटी / गाजियाबादBody:दो पक्षों के बीच मामूली झड़प ने लिया बड़ा रूप, पुलिस ने दिया कड़ा संदेश।

वाकया गाजियाबाद का है जहां बीते 24 अगस्त को दो पक्षों के बीच मामूली झड़प के बाद गाड़ी में तोड़फोड़ की घटना सामने आई थी। दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद पैदा हुए इस विवाद ने बड़ा रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों की तरफ से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने लगे। जिसमें एक दूसरे की जाति को लेकर टिप्पणियां की गई और माहौल को खराब करने का प्रयास किया गया। माहौल की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया।


क्योंकि मामला गाजियाबाद व गौतम बुद्ध नगर के बीच का था, ऐसे में दोनों जिलों के अधिकारियों ने इसी बात को शांत कराने के प्रयास शुरू किये। गाजियाबाद एसपी श्लोक कुमार ने पूरे प्रकरण के बारे में बताते हुए कहा कि बीते 24 अगस्त को सिहानी गेट थाना क्षेत्र में मामूली झड़प और गाड़ी में तोड़फोड़ के बाद दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी, और इस मामले में पुलिस कार्यवाही में जुटी थी। लेकिन इस दौरान दोनों पक्षों के द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक व लोगों को भड़काने जैसे वीडियो वायरल किए गए।

इस संबंध में कवि नगर पुलिस को कार्यवाही के लिए कहा गया। एक तरफ पुलिस और प्रशासन इस पूरे मामले को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने में जुटा था, वही दूसरी ओर दोनों पक्षों के बीच खाई पैदा करने संबंधी वीडियो तेजी से वायरल होने लगे। जिसके बाद पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार किया और साफ संदेश दिया कि तरह की स्थिति पैदा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

इस सबके बीच लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर, भाजपा नेता यतेंद्र नागर, यति नरसिंह आनंद सरस्वती आदि लोग भी सामने आए और दोनों पक्षों को शांत कराया। उन्होंने कहा कि दोनों जातियां या पक्ष एक जैसे और एक परिवार के हैं और उन्हें मिलजुल कर एक साथ रहना चाहिए। दोनों पक्षों को इस बात के लिए भी तैयार किया कि वह भविष्य में एक साथ रहकर एकजुटता का परिचय देंगे।

हालाकी इस दौरान इस पूरे प्रकरण के केंद्र बने गाजियाबाद के बम्हेटा गांव मैं सरगर्मियां तेज रहीं और पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधि वह सामाजिक लोग इस पूरे मामले को शांत कराने में जुटे रहे।

बाईट - श्लोक कुमार / एसपी सिटी / गाजियाबादConclusion:दो पक्षों के बीच मामूली झड़प ने लिया बड़ा रूप, पुलिस ने दिया कड़ा संदेश।

वाकया गाजियाबाद का है जहां बीते 24 अगस्त को दो पक्षों के बीच मामूली झड़प के बाद गाड़ी में तोड़फोड़ की घटना सामने आई थी। दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद पैदा हुए इस विवाद ने बड़ा रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों की तरफ से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने लगे। जिसमें एक दूसरे की जाति को लेकर टिप्पणियां की गई और माहौल को खराब करने का प्रयास किया गया। माहौल की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया।


क्योंकि मामला गाजियाबाद व गौतम बुद्ध नगर के बीच का था, ऐसे में दोनों जिलों के अधिकारियों ने इसी बात को शांत कराने के प्रयास शुरू किये। गाजियाबाद एसपी श्लोक कुमार ने पूरे प्रकरण के बारे में बताते हुए कहा कि बीते 24 अगस्त को सिहानी गेट थाना क्षेत्र में मामूली झड़प और गाड़ी में तोड़फोड़ के बाद दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी, और इस मामले में पुलिस कार्यवाही में जुटी थी। लेकिन इस दौरान दोनों पक्षों के द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक व लोगों को भड़काने जैसे वीडियो वायरल किए गए।

इस संबंध में कवि नगर पुलिस को कार्यवाही के लिए कहा गया। एक तरफ पुलिस और प्रशासन इस पूरे मामले को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने में जुटा था, वही दूसरी ओर दोनों पक्षों के बीच खाई पैदा करने संबंधी वीडियो तेजी से वायरल होने लगे। जिसके बाद पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार किया और साफ संदेश दिया कि तरह की स्थिति पैदा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

इस सबके बीच लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर, भाजपा नेता यतेंद्र नागर, यति नरसिंह आनंद सरस्वती आदि लोग भी सामने आए और दोनों पक्षों को शांत कराया। उन्होंने कहा कि दोनों जातियां या पक्ष एक जैसे और एक परिवार के हैं और उन्हें मिलजुल कर एक साथ रहना चाहिए। दोनों पक्षों को इस बात के लिए भी तैयार किया कि वह भविष्य में एक साथ रहकर एकजुटता का परिचय देंगे।

हालाकी इस दौरान इस पूरे प्रकरण के केंद्र बने गाजियाबाद के बम्हेटा गांव मैं सरगर्मियां तेज रहीं और पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधि वह सामाजिक लोग इस पूरे मामले को शांत कराने में जुटे रहे।

बाईट - श्लोक कुमार / एसपी सिटी / गाजियाबाद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.