ETV Bharat / state

गाजियाबाद: पत्रकार हत्याकांड में दाखिल की गई चार्जशीट, आरोपियों पर लगा गैंगस्टर - ghaziabad crime news

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पत्रकार हत्याकांड मामले को लेकर गैंगस्टर अधिनियम के तहत आरोपियों पर कार्रवाई की गई है. मामले में 3 हफ्ते के भीतर ही चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है.

etv bharat
पत्रकार हत्याकांड में दाखिल की गई चार्जशीट.
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 3:20 PM IST

गाजियाबाद: गाजियाबाद में 20 जुलाई को हुए पत्रकार हत्याकांड में पुलिस ने आरोपियों पर गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई कर दी है. एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि मामले में 3 हफ्ते के भीतर ही चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है. आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाने के लिए पुलिस पूरी कोशिश कर रही है.

पत्रकार हत्याकांड में दाखिल की गई चार्जशीट.

बता दें कि मामले में कुल 10 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी. पत्रकार ने जब अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध किया था, तो बदमाशों ने उनकी बेरहमी से हत्या कर दी थी. आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होने से उन्हें जमानत मिलना अब आसान नहीं होगा.


संबंधित पुलिस चौकी इंचार्ज सस्पेंड हुआ था
मामले की शुरुआत में ही एसएसपी कलानिधि नैथानी ने काफी ज्यादा गंभीरता दिखाते हुए प्रताप विहार के चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया था. कुछ दिनों बाद थाना इंचार्ज पर भी गाज गिरी थी. एसएसपी ने परिवार से वादा किया था कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी. इस लिहाज से गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई होना परिवार के लिए न्याय मिलने की बड़ी जीत का पहला कदम है. इसका सीधा श्रेय एसएसपी कलानिधि नैथानी को जाता है, जिन्होंने काफी गंभीरता दिखाते हुए गैंगस्टर एक्ट लगवाने की प्रक्रिया पूरी की.

'जल्द चार्जशीट जल्द न्याय'
आमतौर पर मामलों में चार्जशीट दाखिल होने में काफी देर लग जाती है. इससे न्याय में भी देरी होती है. चार्जशीट में तमाम साक्ष्य पुलिस पेश करती है, जिसके आधार पर कोर्ट में साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा चलता है. जल्द चार्जशीट दाखिल होने से न्याय भी जल्दी मिलने की उम्मीद होती है.

गाजियाबाद: गाजियाबाद में 20 जुलाई को हुए पत्रकार हत्याकांड में पुलिस ने आरोपियों पर गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई कर दी है. एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि मामले में 3 हफ्ते के भीतर ही चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है. आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाने के लिए पुलिस पूरी कोशिश कर रही है.

पत्रकार हत्याकांड में दाखिल की गई चार्जशीट.

बता दें कि मामले में कुल 10 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी. पत्रकार ने जब अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध किया था, तो बदमाशों ने उनकी बेरहमी से हत्या कर दी थी. आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होने से उन्हें जमानत मिलना अब आसान नहीं होगा.


संबंधित पुलिस चौकी इंचार्ज सस्पेंड हुआ था
मामले की शुरुआत में ही एसएसपी कलानिधि नैथानी ने काफी ज्यादा गंभीरता दिखाते हुए प्रताप विहार के चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया था. कुछ दिनों बाद थाना इंचार्ज पर भी गाज गिरी थी. एसएसपी ने परिवार से वादा किया था कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी. इस लिहाज से गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई होना परिवार के लिए न्याय मिलने की बड़ी जीत का पहला कदम है. इसका सीधा श्रेय एसएसपी कलानिधि नैथानी को जाता है, जिन्होंने काफी गंभीरता दिखाते हुए गैंगस्टर एक्ट लगवाने की प्रक्रिया पूरी की.

'जल्द चार्जशीट जल्द न्याय'
आमतौर पर मामलों में चार्जशीट दाखिल होने में काफी देर लग जाती है. इससे न्याय में भी देरी होती है. चार्जशीट में तमाम साक्ष्य पुलिस पेश करती है, जिसके आधार पर कोर्ट में साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा चलता है. जल्द चार्जशीट दाखिल होने से न्याय भी जल्दी मिलने की उम्मीद होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.