गाजियाबाद: जिले के मुरादनगर कस्बे की ईदगाह बस्ती में नाले की दीवार टूटी होने की वजह से एक कार उसमें फिसल कर गिर गई, जिसमें कार सवार बाल-बाल बच गया. स्थानीय निवासियों का कहना है कि ये नाला हादसों का प्वाइंट बन चुका है.
मुरादनगर क्षेत्र की ईदगाह बस्ती स्थित नाला स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है. इस नाले की वजह से जहां एक तरफ सड़कों पर पानी भरा हुआ है, वहीं एक कार इसमें गिर गई.
नाला बना हादसों का प्वाइंट
ईदगाह निवासी महताब पठान का कहना है कि इस नाले की वजह से आए दिन घटनाएं होती रहती हैं. कभी इसमें ट्रैक्टर-ट्रॉली तो कभी महिलाएं, बच्चे गिरते रहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस नाले में अब से पहले गिरकर 6 से 7 बच्चों की मौत हो चुकी है.
उन्होंने कहा कि मेरठ से सिराज ईदगाह बस्ती आए हुए थे. घर वापस जाते वक्त किसी को बचाते समय पुलिया की दीवार टूटी होने की वजह से उनकी कार फिसल कर नाले में गिर गई. यह नाला हादसों का प्वाइंट बन चुका है, लेकिन काफी बार शिकायत करने के बावजूद उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है.