ETV Bharat / state

ये देखो जी नोएडा RTO का खेल, बस ड्राइवर का काट दिया 'बिना हेलमेट का चलान' - नोएडा आर टी ओ में घपला हुआ

इस पूरे मामला का पर्दाफाश ऑनलाइन रसीद से हुआ. दरअसल जब वाहन नम्बर UP 16- AT 9105 नम्बर का चालान ऑनलाइन देखा गया, तो वहां बिना हेलमेट वाहन चालक का 100 रुपये का चालान काटा गया था.

बस ड्राइवर के हेलमेट का चलान काट दिया.
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 11:51 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: क्या अपने सुना है किसी बस ड्राइवर का चालान इसलिए काट दिया गया, क्योंकि वो हेलमेट लगाकर बस नहीं चल रहा था. ये सुनकर आपको शायद हंसी आ जाए लेकिन वाकई ऐसा हुआ है. वो भी यूपी के शो विंडो हाईटेक सिटी नोएडा में. जहां बस का चालान नो हेलमेट पर काट दिया गया है. जिसके बाद से परिवहन विभाग की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

ऐसे खुला पूरा मामला...

इस पूरे मामला का पर्दाफाश ऑनलाइन रसीद से हुआ. दरअसल जब वाहन नम्बर UP 16- AT 9105 नम्बर का चालान ऑनलाइन देखा गया तो वहां बिना हेलमेट वाहन चालक का 100 रुपये का चालान काटा गया था. जबकि नंबर बस है.

बता दें कि डिजिटल रसीद पर पर एआरटीओ प्रवर्तन प्रशांत तिवारी का नाम है. इस पर जब उनसे बात की गई, तो उन्होंने कहा कि किसी बाइक सवार ने नंबर गलत लिख रखा हो. हालांकि कैमरे पर बोलने से वो बचते दिखे.

नई दिल्ली/नोएडा: क्या अपने सुना है किसी बस ड्राइवर का चालान इसलिए काट दिया गया, क्योंकि वो हेलमेट लगाकर बस नहीं चल रहा था. ये सुनकर आपको शायद हंसी आ जाए लेकिन वाकई ऐसा हुआ है. वो भी यूपी के शो विंडो हाईटेक सिटी नोएडा में. जहां बस का चालान नो हेलमेट पर काट दिया गया है. जिसके बाद से परिवहन विभाग की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

ऐसे खुला पूरा मामला...

इस पूरे मामला का पर्दाफाश ऑनलाइन रसीद से हुआ. दरअसल जब वाहन नम्बर UP 16- AT 9105 नम्बर का चालान ऑनलाइन देखा गया तो वहां बिना हेलमेट वाहन चालक का 100 रुपये का चालान काटा गया था. जबकि नंबर बस है.

बता दें कि डिजिटल रसीद पर पर एआरटीओ प्रवर्तन प्रशांत तिवारी का नाम है. इस पर जब उनसे बात की गई, तो उन्होंने कहा कि किसी बाइक सवार ने नंबर गलत लिख रखा हो. हालांकि कैमरे पर बोलने से वो बचते दिखे.

Headline - तो क्या बस चालक बिना हेलमेटके चला रहा था बस!

क्या अपने सुना है किसी बस ड्राइवर का चालान इसलिए काट दिया गाया क्यूँकि वो हेलमेट लगाकर नहीं चल रहा था। ये सुन आपको शायद हँसी आजाए लेकिन वाक़ई ऐसा हुआ है वो भी यूपी के शो विंडो हाईटेक सिटी नोएडा में जहाँ बस का चालान नो हेलमेट पर काट दिया गया है। जिसके बाद से परिवहन विभाग की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। 

इस पूरे मामला का पर्दाफ़ाश ऑनलाइन रसीद से हुआ। दरअसल जब वाहन नम्बर UP 16 AT 9105 नम्बर का चालान ऑनलाइन देखा गया तो वहाँ बिना हेलमेट वाहन चालक का 100 रुपए का चालान काटा गया है। जबकि नंबर बस है। 

बता दें कि डिजिटल रसीद पर पर ए॰आर॰टी॰ओ॰ प्रवर्तन प्रशांत तिवारी का नाम है। इस पर जब उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा कि किसी बाइक सवार ने नंबर ग़लत लिख रखा हो। हालाँकि कैमरे पर बोलने से बचते दिखाई दिए। 

नोएडा




ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.