गाजियाबाद : पुलिस की मौजूदगी में बेटे के फायरिंग करने बाद सुर्खियों में आए गाजियाबाद के लोनी से विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जिला प्रशासन को पत्र लिखा है. नंदकिशोर गुर्जर ने अपने पत्र के माध्यम से जिला प्रशासन को अवगत कराया कि बुधवार को मनाई जाने वाली बकरीद को देखते हुए लोनी में बड़े पैमाने पर बकरे की कुर्बानी की तैयारी की गई है. इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं. अपने पत्र में विधायक ने एयरक्राफ्ट अधिनियम का हवाला देते हुए उप जिलाधिकारी को अवगत कराया कि पूर्व में पशु कटान से पक्षियों के आकर्षित होने पर वायुसेना के विमान हादसे का शिकार हो चुके हैं.
लोनी का इलाका हिंडन एयर बेस से ज्यादा दूर नहीं है. इस वजह से लोनी में मांस की दुकान, हड्डी एकत्र करने पर प्रतिबंध है. इन नियमों का उल्लंघन करने वाला राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है. पूर्व में लोनी में पशु कटान की वजह से पक्षियों के आकर्षित होने से विमान हादसा तक हो चुका है. इसके बाद भी लोनी में पशु कटान की तैयारी चल रही है.
ये भी पढ़ें- देशभर में 21 जुलाई को मनाया जाएगा ईद-उल-अजहा, शाबान बुखारी ने किया एलान
नंदकिशोर गुर्जर ने अपने पत्र में कोरोना नियमों का भी हवाला दिया है. पत्र में लिखा है कि कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई हो. उन्होंने मुस्लिम समाज से अपील की है कि बकरे की जगह केक का बकरा काट कर सांकेतिक रूप से ईद का पर्व मनाया जाए. जिससे एयरक्राफ्ट अधिनियम का पालन हो और कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन हो पाए. इसके अलावा उन्होंने उप जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि वे खुद अपने कार्यकर्ताओं के साथ लोनी इलाके का निरीक्षण करेंगे.