ETV Bharat / state

प्रशासनिक कार्यालय हों बंद, कार्यकर्ता संभालेंगे कानून व्यवस्था: नंदकिशोर गुर्जर - विधायक नंदकिशोर गुर्जर का बयान

गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर की एक बार फिर अजीबोगरीब बयान देने वाली खबर सामने आई है. उन्होंने कहा कि लोनी में थाने, तहसील और प्रशासनिक कार्यालय बंद कर देने चाहिए, क्योंकि प्रशासन और पुलिस यहां कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रहे हैं.

नंदकिशोर गुर्जर.
नंदकिशोर गुर्जर.
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 10:52 PM IST

गाजियाबाद: हमेशा से सुर्खियों में रहने वाले गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एक बार फिर अजीबोगरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लोनी में थाने, तहसील और प्रशासनिक कार्यालय बंद कर दिए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता ही यहां पर कानून व्यवस्था संभाल सकते हैं क्योंकि प्रशासन और पुलिस यहां कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रहे हैं. वे सभी मुफ्त की तनख्वाह ले रहे हैं.

जानकारी देते नंदकिशोर गुर्जर.

विधायक का विवादित आरोप
बीजेपी विधायक का आरोप है कि लोनी में लगातार क्राइम बढ़ रहा है. आज विधायक नंदकिशोर गुर्जर लोनी में एक जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को रुकवाने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने खुद ही अपने कार्यकर्ताओं के साथ भूमि पर हो रहे कब्जे को रुकवाया और कथित आरोपी को पुलिस के हवाले भी कर दिया. बाद में मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची. विधायक ने कहा कि जो वो कह रहे हैं, उसके बारे में मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे.

'खुद लडूंगा भू माफियाओं के खिलाफ लड़ाई'
बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर यहीं पर नहीं रुके. उन्होंने कहा कि वह खुद ही भू माफियाओं के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे क्योंकि उनका आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से ही भूमि पर अवैध कब्जे लोनी में किए जा रहे हैं. पहले यहां सब ठीक हो गया था, लेकिन अधिकारी अब कार्य नहीं कर रहे हैं और अपराधी उनसे सांठगांठ करके अपना कार्य चला रहे हैं.

गाजियाबाद: हमेशा से सुर्खियों में रहने वाले गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एक बार फिर अजीबोगरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लोनी में थाने, तहसील और प्रशासनिक कार्यालय बंद कर दिए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता ही यहां पर कानून व्यवस्था संभाल सकते हैं क्योंकि प्रशासन और पुलिस यहां कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रहे हैं. वे सभी मुफ्त की तनख्वाह ले रहे हैं.

जानकारी देते नंदकिशोर गुर्जर.

विधायक का विवादित आरोप
बीजेपी विधायक का आरोप है कि लोनी में लगातार क्राइम बढ़ रहा है. आज विधायक नंदकिशोर गुर्जर लोनी में एक जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को रुकवाने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने खुद ही अपने कार्यकर्ताओं के साथ भूमि पर हो रहे कब्जे को रुकवाया और कथित आरोपी को पुलिस के हवाले भी कर दिया. बाद में मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची. विधायक ने कहा कि जो वो कह रहे हैं, उसके बारे में मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे.

'खुद लडूंगा भू माफियाओं के खिलाफ लड़ाई'
बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर यहीं पर नहीं रुके. उन्होंने कहा कि वह खुद ही भू माफियाओं के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे क्योंकि उनका आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से ही भूमि पर अवैध कब्जे लोनी में किए जा रहे हैं. पहले यहां सब ठीक हो गया था, लेकिन अधिकारी अब कार्य नहीं कर रहे हैं और अपराधी उनसे सांठगांठ करके अपना कार्य चला रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.