गाजियाबाद: कृषि कानून के विरोध में दिल्ली कूच कर रहे हरियाणा और पंजाब के किसानों को बॉर्डर पर ही रोका गया है. जिनको समर्थन देने के लिए आज उत्तर प्रदेश में भारतीय किसान यूनियन ने चक्का जाम की घोषणा की थी.
भाकियू के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर आज रात किसानों को इकट्ठा कर अपनी तैयारियां करेंगे. इसके बाद कल (शनिवार) सुबह दिल्ली के लिए कूच करेंगे. कृषि कानून के विरोध में दिल्ली कूच कर रहे हरियाणा और पंजाब के किसानों को बॉर्डर पर ही रोका गया है. जिनको समर्थन देने के लिए आज उत्तर प्रदेश में भारतीय किसान यूनियन ने चक्का जाम की घोषणा की थी.
आसपास के जिलों के किसान इकट्ठा होंगे.
आज जनपद गाजियाबाद की मोदीनगर तहसील पर 4 घंटे चक्का जाम करने के बाद अब भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने आलाकमान के निर्देश पर अपनी तैयारी के लिए धरने को समाप्त कर दिया है. किसान नेताओं का कहना है कि शनिवार सुबह मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और आसपास के जिलों के किसान मेरठ में इकट्ठा होंगे. जहां से सभी दिल्ली के लिए कूच करेंगे.
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने बताया कि उनका आज उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में धरना था. जिस पर अब आलाकमान ने उनको निर्देश दिए हैं कि जो किसान अन्य जिलों से चल कर आ रहे हैं. वह मेरठ में इकट्ठा होंगे. इसके बाद सभी किसान मेरठ से एक साथ इकट्ठा होकर दिल्ली के लिए कूच करेंगे.
रात को मेरठ में इकट्ठा होंगे किसान
किसान नेता का कहना है कि उनको दिल्ली जाने से कोई नहीं रोक पायेगा. किसान चोर रास्ते से ना होकर सीधे रोड से दिल्ली जायेंगे. आज रात सभी किसान इकट्ठा होकर दिल्ली कूच की तैयारी करेंगे.