गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बैंक कर्मचारियों ने दो दिन की बैंकों की हड़ताल की घोषणा की है, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बैंक कर्मचारियों ने हड़ताल के दौरान धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कुछ लोग ऐसे मिले, जिन्हें बैंक से रुपये नहीं निकाल पाने से काफी दिक्कत हो रही थी. गाजियाबाद के रहने वाले लक्ष्मीनारायण बैंक बंद होने की वजह से पैसे नहीं निकाल पाए. ऐसे में उनका कहना है कि हैदराबाद में उन्हें एक शादी में जाना है, जिससे काफी दिक्कत हो रही है.
'वेतन में 20 फीसदी तक की वृद्धि चाहिए'
मुख्य रूप से बैंक कर्मचारियों की ये हड़ताल में वेतन वृद्धि को लेकर है. इस मुद्दे को लेकर बैंक कर्मचारियों का कहना है कि हमें वेतन में 20 फीसदी तक की वृद्धि चाहिए, क्योंकि कई केंद्र की बैंकों के कर्मचारियों के वेतन हमसे दोगुना है.
हड़ताल भले ही दो दिनों की हो, लेकिन तीसरे दिन रविवार है. ऐसे में रविवार का दिन लोगों के लिए ज्यादा परेशानी भरा हो सकता है. वहीं बजट से पहले इस हड़ताल से यह भी साफ है कि बैंक कर्मचारी सरकार पर दबाव बनाना चाहते हैं.