नई दिल्ली/गाजियाबाद: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) पर लगातार छापेमारी की कार्रवाई हो रही है. इसी सिलसिले में यूपी के गाजियाबाद में एक बार फिर एटीएस की टीम पहुंची. यहां के निवाडी थाना के कलछीना गांव से एटीएस 11 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर मोदीनगर थाने पहुंची है. इससे पहले 22 सितंबर को भी एटीएस की टीम यहां पहुंची थी लेकिन परवेज नामक व्यक्ति, लोगों की मदद से भाग निकला था. सूत्रों के अनुसार, परवेज का पीएफआई से कनेक्शन है.
बताया गया कि मंगलवार सुबह यहां एटीएस की टीम पहुंची और यहां से 11 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया. कहा जा रहा है इन सभी के तार भी पीएफआई से जुड़े हैं. इस दौरान एटीएस की टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी भारी संख्या में मौजूद रही. हालांकि ऑपरेशन गुप्त होने के कारण, छापेमारी के सटीक स्थान के बारे में जानकारी नहीं है.
इससे पहले भी एटीएस की टीम इसी गांव में पहुंची थी और परवेज नाम के कबाड़ी को ढूंढने के लिए यहां पर छापेमारी की गई थी. लेकिन स्थानीय लोगों ने छापेमारी का विरोध शुरू कर दिया और परवेज फरार हो गया. इसके बाद बीती रात एटीएस को जानकारी मिली की परवेज गांव में कुछ लोगों से बात कर रहा है. इसी आधार पर एटीएस की टीम मंगलवार को फिर यहां पहुंची और छापेमारी करते हुए 11 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया. इन 11 व्यक्तियों के भी पीएफआई कनेक्शन पाए गए हैं. इसके साथ ही पूर्व में हुए सीएए और एनआरसी को लेकर हुए विरोध में भी इन सभी की भूमिका बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें- अफसरों की कार्यशैली से सीएम योगी नाराज, अगले छह महीने में नकेल कसने की तैयारी में सरकार