ETV Bharat / state

बारिश के बाद गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स 160 दर्ज - गाजियाबाद में प्रदूषण

यूपी के गाजियाबाद में करीब एक महीने बाद प्रदूषण स्तर में गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 160 ही दर्ज किया गया है, जबकि बीते दिनों लगातार एक्यूआई 500 के पार दर्ज किया गया था.

एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार.
एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार.
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 12:42 PM IST

गाजियाबाद : एक महीने बाद गाजियाबाद की हवा सांस लेने लायक हो गई है. या यूं कहें कि हवा में प्रदूषण की मात्रा पहले की तुलना में कम हो गई है. गाजियाबाद के एयर क्वालिटी इंडेक्स में आज सुबह रिकॉर्ड तोड़ गिरावट देखने को मिली है. बीते कई हफ्तों से गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर अत्यंत खराब और गंभीर श्रेणी में चल रहा था, लेकिन आज सुबह अचानक हवा की गुणवत्ता में काफी सुधार देखने को मिला है. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.

गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स 160 दर्ज.

गाजियाबाद लंबे समय से प्रदूषण की मार झेल रहा था. लगातार बढ़ रहे प्रदूषण स्तर पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तमाम कवायद की जा रही थी, लेकिन गाजियाबाद की हवा में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा था. वहीं रविवार शाम हुई बारिश के बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स रविवार को 278 दर्ज किया गया था, जबकि मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 160 दर्ज किया गया है. बीते दो दिनों में गाजियाबाद की हवा में काफी सुधार हुआ है.
एक नजर प्रदूषण स्तर पर:

क्षेत्रएयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)
वसुंधरा170
इंदिरापुरम188
संजय नगर130
लोनी154

लगातार बढ़ रहे प्रदूषण स्तर के चलते लोगों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. बारिश के बाद प्रदूषण स्तर में कोई रिकॉर्ड तोड़ गिरावट के बाद लोगों ने भी राहत की सांस ली है. एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.

गाजियाबाद : एक महीने बाद गाजियाबाद की हवा सांस लेने लायक हो गई है. या यूं कहें कि हवा में प्रदूषण की मात्रा पहले की तुलना में कम हो गई है. गाजियाबाद के एयर क्वालिटी इंडेक्स में आज सुबह रिकॉर्ड तोड़ गिरावट देखने को मिली है. बीते कई हफ्तों से गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर अत्यंत खराब और गंभीर श्रेणी में चल रहा था, लेकिन आज सुबह अचानक हवा की गुणवत्ता में काफी सुधार देखने को मिला है. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.

गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स 160 दर्ज.

गाजियाबाद लंबे समय से प्रदूषण की मार झेल रहा था. लगातार बढ़ रहे प्रदूषण स्तर पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तमाम कवायद की जा रही थी, लेकिन गाजियाबाद की हवा में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा था. वहीं रविवार शाम हुई बारिश के बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स रविवार को 278 दर्ज किया गया था, जबकि मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 160 दर्ज किया गया है. बीते दो दिनों में गाजियाबाद की हवा में काफी सुधार हुआ है.
एक नजर प्रदूषण स्तर पर:

क्षेत्रएयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)
वसुंधरा170
इंदिरापुरम188
संजय नगर130
लोनी154

लगातार बढ़ रहे प्रदूषण स्तर के चलते लोगों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. बारिश के बाद प्रदूषण स्तर में कोई रिकॉर्ड तोड़ गिरावट के बाद लोगों ने भी राहत की सांस ली है. एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.