गाजियाबाद: क्रिसमस के दौरान खाद्य पदार्थों में मिलावट को देखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन ने चेकिंग अभियान चलाया. इसी अभियान के तहत खाद्य विभाग ने 324 किलो कोको पाउडर सीज किया है.
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दी जानकारी
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एनएन झा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से जिले में 20 दिसंबर से 25 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. विभाग की टीमों ने सोमवार को जिले के अलग-अलग जगहों पर निरीक्षण कर कुल 23 नमूने संग्रहित कर जांच के लिए भेजे और 22 हजार रुपये के 324 किलो कोको पाउडर को सीज किया गया है.
डीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई
बता दें कि गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देशानुसार क्रिसमस के त्योहार के दौरान आम जनता को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों की ओर से एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एनएन झा के नेतृत्व में पांच टीमें गठित कर कार्रवाई की जा रही है.