नोएडा: उत्तर प्रदेश में हुए PF घोटाले को लेकर गौतमबुद्ध नगर में बिजली कर्मचारी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. चीफ इंजीनियर से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी भी प्रदर्शन कर रहे हैं. 26 नवंबर तक बिजली कर्मचारी 3 बजे से 5 बजे तक कार्य का बहिष्कार करेंगे. साथ ही 27 नवंबर को मशाल जुलूस और 28 नवंबर से यूपी के 45 हजार विद्युत कर्मचारी पूरी तरह से कार्य का बहिष्कार करेंगे.
योगी सरकार पर लगे आरोप
विद्युत कर्मचारी जितेंद्र शांडिल्य ने योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि CBI जांच की बात कही गई थी, लेकिन अभी तक सीबीआई जांच शुरू भी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार से मांग है कि PF सभी कर्मचारियों के खातों में वापस आ जाए.
कर्मचारियों को आश्वस्त करे सरकार
विद्युत कर्मचारी कृष्ण कुमार सारस्वत ने कहा कि लगातार सरकार कर्मचारियों को आश्वासन दे रही है कि उनका पैसा कहीं नहीं जाएगा. कर्मचारियों की मांग है कि सरकार एक गजट नोटिफिकेशन के जरिए बिजली विभाग के कर्मचारियों को आश्वस्त करे. संघर्ष समिति के पदाधिकारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश में तकरीबन 45 हजार बिजली कर्मचारी हैं, जो 28 नवंबर से अनिश्चितकालीन धरने पर चले जाएंगे और पूरी तरीके से कार्य का बहिष्कार करेंगे.
बिजली उपभोक्ताओं को हो सकती है परेशानी
बिजली कर्मचारियों ने आम जनता से माफी मांगते हुए कहा कि समस्या होगी लेकिन सरकार अनिश्चितकालीन धरने के लिए मजबूर कर रही है. 28 नवंबर से उत्तर प्रदेश के सभी बिजली कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे ऐसे में बिजली उपभोक्ताओं को समस्या का सामना करना पड़ सकता है.