नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के साहिबाबाद थाने की पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश जुल्फिकार उर्फ जुल्लू गोली लगने से घायल हो गया.
मौके से उसका साथी भाग निकला. पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से एक बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं.
'ऑपरेशन क्रैकडाउन'
साहिबाबाद क्षेत्राधिकारी डॉ. राकेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत शाम साढ़े 5 बजे फरुखनगर तिराहे के पास सह प्रभारी गोविंद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम चैकिंग कर रही थी.
बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग
इसी दौरान बब्लू भट्ठा के पास मोटर साइकिल पर आ रहे दो संदिग्ध लोगों को रुकने का इशारा किया गया. तो वे बगैर रुके तेजी से बाइक को भगा ले गए और भट्ठे की तरफ मुड़ गए. पुलिस टीम ने आगे जाकर उन्हें घेर लिया.
पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. बचाव में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया और उसका साथी भाग निकला.
घायल बदमाश ने अपना नाम जुल्फिकार उर्फ जुल्लू पुत्र बसीर निवासी फरुखनगर थाना साहिबाबाद बताया है. क्षेत्राधिकारी साहिबाबाद डॉ. राकेश मिश्रा ने बताया कि घायल बदमाश साल 2009 में फरुखनगर चौकी में लूटपाट और आगजनी के मामले का मुख्य अभियुक्त रहा है. इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था.