नई दिल्ली/गाजियाबाद: बीती देर रात गाजियाबाद के राजेंद्र नगर इलाके में एक सोसाइटी के पार्किंग एरिया में अचानक से आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि इसके कारण वहां मौजूद बिजली के अप्लायंसेज में भी धमाका होने लगा. आग लगने के कारण सोसाइटी में रह रहे 12 परिवारों की जान खतरे में आ गई. हालांकि आग लगने के तुरंत बाद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई.
आग लगने से हुआ भारी नुकसान
इस हादसे के कारण सोसाइटी की पार्किंग में खड़ी चार गाड़ियां और 12 बाइकें जल गईं. वहीं आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. अब जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आग लगने का कारण क्या था और क्या सोसाइटी में आग से निपटने के पूरे इंतजाम थे की नहीं.
वहीं साहिबाबाद के सीओ राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि मामले में जांच-पड़ताल की जाएगी और अगर किसी तरह की लापरवाही पाई गई है तो संबंधित डिपार्टमेंट को अवगत कराकर उस लापरवाही से संबंधित कार्रवाई भी की जाएगी.