ETV Bharat / state

नोएडा की 'युक्ति' बनीं PM के फिट इंडिया की ब्रांड एंबेसडर - ब्रांड एंबेस्टर युक्ति आर्या नोएडा

नोएडा जिले की फिटनेस ट्रेनर युक्ति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान का ब्रांड एंबेस्टर बनाया गया है. युक्ति उत्तर प्रदेश की दूसरी महिला हैं, जो फिट इंडिया कैंपेन की ब्रांड एंबेसडर बनाई गई हैं. युक्ति मिसेज़ यूनिवर्स फिटनेस बॉडी 2019, मिसेज़ एशिया पैसिफिक यूनिवर्स 2019, मिसेज़ इंडिया प्लेनेट 2020-21 की 2nd रनर-अप रही हैं.

नोएडा की 'युक्ति' बनीं PM के फिट इंडिया की ब्रांड एंबेसडर
नोएडा की 'युक्ति' बनीं PM के फिट इंडिया की ब्रांड एंबेसडर
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 10:39 PM IST

नोएडा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान को पंख देने के लिए नोएडा की युक्ति आर्या को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. नोएडा की युक्ति आर्या फिट इंडिया अभियान से जुड़कर लोगों को फिट रहने का गुरु मंत्र देंगी. साथ ही फिटनेस के प्रति प्रचार-प्रसार भी करेंगी. युक्ति उत्तर प्रदेश की दूसरी महिला हैं, जो फिट इंडिया कैंपेन की ब्रांड एंबेसडर बनाई की गई हैं. युक्ति मिसेज़ यूनिवर्स फिटनेस बॉडी 2019, मिसेज एशिया पैसिफिक यूनिवर्स 2019, मिसेज़ इंडिया प्लेनेट 2020-21 की 2nd रनर-अप रही हैं.

नोएडा की 'युक्ति' बनीं PM के फिट इंडिया की ब्रांड एंबेसडर

ऐसे लगा फिटनेस का चस्का

PM मोदी के फिट इंडिया कैम्पेन की ब्रैंड एम्बेसडर युक्ति ने बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान उनका वजन 30 किलो तक बढ़ गया था. ऐसे में उन्होंने फिट होने का संकल्प किया और मेहनत करके वजन कम कर लिया. इसी दौरान फिटनेस सेंटर में एक दोस्त ने उन्हें कम्पटीशन में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया, जिसके चलते उन्होंने पहली बार मिसेज इंडिया इंक 2019 में हिस्सा लिया, लेकिन टॉप 5 का हिस्सा नहीं बनीं. उन्होंने हार नहीं मानी और मिसेज एशिया पैसिफिक यूनिवर्स 2019 का टाइटल अपने नाम किया. इसके बाद फिटनेस का चस्का ऐसा लग कि पलट कर पीछे नहीं देखा.

वर्ल्ड हेल्थ डे: अत्याधुनिक चिकित्सा विज्ञान में रोबोट है वरदान, दुनियाभर के सर्जन कर रहे इस्तेमाल

योग में भी पारंगत हैं युक्ति
युक्ति ने बताया कि एरोबिक्स के बाद योग का भी कोर्स किया, योग की बारिकीयों को समझा. योग गुरु बाबा राम देव से योग सीखकर लोगों को योग के बारे में फ्री गाइडेंस भी दे रही हैं.


फिट है तो हिट है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिट इंडिया कैंपेन की शुरुआत साल 2019 में की थी. अब इसको प्रमोट करने के लिए फिटनेस सेलिब्रिटी को एंबेस्डर बनाया जा रहा है. इसी क्रम में नोएडा की युक्ति आर्या को भी बतौर ब्रैंड एम्बेसडर बनाया गया है. युक्ति एक सर्टिफाइड फिटनेस ट्रेनर और नूट्रिशनिस्ट के तौर पर लंबे वक्त से काम कर रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैंपेन से जुड़ने के बाद युक्ति काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि पहले वह खुद को फिट रखती थीं लेकिन अब समाज को फिट करने के लिए जागरूक करेंगी.

नोएडा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान को पंख देने के लिए नोएडा की युक्ति आर्या को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. नोएडा की युक्ति आर्या फिट इंडिया अभियान से जुड़कर लोगों को फिट रहने का गुरु मंत्र देंगी. साथ ही फिटनेस के प्रति प्रचार-प्रसार भी करेंगी. युक्ति उत्तर प्रदेश की दूसरी महिला हैं, जो फिट इंडिया कैंपेन की ब्रांड एंबेसडर बनाई की गई हैं. युक्ति मिसेज़ यूनिवर्स फिटनेस बॉडी 2019, मिसेज एशिया पैसिफिक यूनिवर्स 2019, मिसेज़ इंडिया प्लेनेट 2020-21 की 2nd रनर-अप रही हैं.

नोएडा की 'युक्ति' बनीं PM के फिट इंडिया की ब्रांड एंबेसडर

ऐसे लगा फिटनेस का चस्का

PM मोदी के फिट इंडिया कैम्पेन की ब्रैंड एम्बेसडर युक्ति ने बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान उनका वजन 30 किलो तक बढ़ गया था. ऐसे में उन्होंने फिट होने का संकल्प किया और मेहनत करके वजन कम कर लिया. इसी दौरान फिटनेस सेंटर में एक दोस्त ने उन्हें कम्पटीशन में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया, जिसके चलते उन्होंने पहली बार मिसेज इंडिया इंक 2019 में हिस्सा लिया, लेकिन टॉप 5 का हिस्सा नहीं बनीं. उन्होंने हार नहीं मानी और मिसेज एशिया पैसिफिक यूनिवर्स 2019 का टाइटल अपने नाम किया. इसके बाद फिटनेस का चस्का ऐसा लग कि पलट कर पीछे नहीं देखा.

वर्ल्ड हेल्थ डे: अत्याधुनिक चिकित्सा विज्ञान में रोबोट है वरदान, दुनियाभर के सर्जन कर रहे इस्तेमाल

योग में भी पारंगत हैं युक्ति
युक्ति ने बताया कि एरोबिक्स के बाद योग का भी कोर्स किया, योग की बारिकीयों को समझा. योग गुरु बाबा राम देव से योग सीखकर लोगों को योग के बारे में फ्री गाइडेंस भी दे रही हैं.


फिट है तो हिट है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिट इंडिया कैंपेन की शुरुआत साल 2019 में की थी. अब इसको प्रमोट करने के लिए फिटनेस सेलिब्रिटी को एंबेस्डर बनाया जा रहा है. इसी क्रम में नोएडा की युक्ति आर्या को भी बतौर ब्रैंड एम्बेसडर बनाया गया है. युक्ति एक सर्टिफाइड फिटनेस ट्रेनर और नूट्रिशनिस्ट के तौर पर लंबे वक्त से काम कर रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैंपेन से जुड़ने के बाद युक्ति काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि पहले वह खुद को फिट रखती थीं लेकिन अब समाज को फिट करने के लिए जागरूक करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.