नोएडा: भक्ति के रंग में इस बार कोरोना भंग डाल रहा है. कोरोना गाइडलाइंस की वजहों से कुछ बंधनों के साथ भक्त मंदिरों में पूचा कर रहे हैं. मंदिर में प्रवेश के लिए हाथ सैनिटाइज करवाए जा रहे हैं और मास्क भी अनिवार्य कर दिए गए हैं. इसके अलावा बॉडी टेंपरेचर भी लिया जा रहा है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था का भी पूरा ख्याल रखा गया और हाल ही में गौतमबुद्ध नगर पुलिस की नई गठित पिनाक कमांडो टीम को भी तैनात किया गया है.
बिना मास्क, नो एंट्री
सेक्टर 19 मंदिर के पुजारी ने बताया कि कोविड को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर में इंतजामात किए गए हैं. मंदिर परिसर में बिना मास्क के अंदर आने की अनुमति नहीं है. एंट्री गेट पर हैंड सैनिटाइजेशन और बॉडी टेंपरेचर भी लिया जा रहा. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास तौर पर ख्याल रखा जा रहा है. मंदिर परिसर में शिवलिंग पर भांग, धतूरा और दूध चढ़ाने की अनुमति दी गई है.
इसे भी पढ़ें-हरिद्वार कुंभ : महाशिवरात्रि आज, शाही स्नान के लिए उमड़ा जनसैलाब
4 बजे से पहुंच रहे श्रद्धालु
सुबह 4 बजे से मंदिरों में श्रद्धालुओं पहुंच रहे हैं. दूर से ही भक्तों के लिए दर्शन पूजा का क्रम शुरू है जो देर शाम तक चलेगा. कोरोना के नियमों का पालन करते हुए दर्शन और जलाभिषेक करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. पिछले साल कोरोना काल के दौरान नवरात्रों के वक्त कोरोना अपने चरम पर था. लॉकडाउन के बाद अनलॉक के वक़्त मंदिरों को जहां रियायत मिली, भक्तों को मंदिर जाने की अनुमति थी, लेकिन कई बंदिशें भी थी. मसलन मूर्तियों को छूने की अनुमति नहीं, फूल इत्यादि चढ़ाने की अनुमति नहीं, जल चढ़ाने की भी अनुमति नहीं थी. लेकिन इस बार इन सभी चीजों से श्रद्धालुओं को छूट दी गई है.