नोएडा: सेक्टर-38 के जीआईपी मॉल में एक 50 साल की महिला ने तीसरे मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. बतादें कि पहले भी एक 25 साल की लड़की ने यहां से कूदकर जान दे दी थी.
मॉल में मचा हड़कंप
- पुलिस की शुरूआती जांच से पता चला कि शनिवार का दिन होने की वजह से जीआईपी मॉल में काफी भीड़ थी.
- 50 वर्षीय महिला ने मॉल की तीसरी मंजिल पर स्थित फूड कोर्ट से छलांग लगा दी.
- इस घटना के बाद मॉल में हड़कंप मच गया.
- महिला को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
- महिला की पहचान उसके पर्स से मिले कार्ड से की गई.
- किरण कुंडू नाम की यह महिला सेक्टर-93 की रहने वाली थी.
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच जुट गई.