ETV Bharat / state

नोएडा: सावन के पहले सोमवार को सनातन धर्म मंदिर में दिखा सन्नाटा

नोएडा के सेक्टर-19 में स्थित सनातन धर्म मंदिर में कोरोना संक्रमण की वजह से सावन के पहले सोमवार को सन्नाटा नजर आया. हालांकि इससे पहले इस मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ हुआ करती थी. सनातन धर्म मंदिर में शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए अनोखी व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालु शिवलिंग को न छुएं.

author img

By

Published : Jul 6, 2020, 2:46 PM IST

no crowd in sanatan dharma temple in noida
सावन के पहले सोमवार को सनातन धर्म मंदिर में दिखा सन्नाटा.

नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-19 स्थित सनातन धर्म मंदिर में सावन के पहले सोमवार को सन्नाटा दिखाई दिया. हालांकि कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मंदिर में प्रवेश के दौरान थर्मल स्क्रीनिंग, हैंड सैनिटाइजेशन के साथ ही शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए अनोखी व्यवस्था की गई है, जिससे कि लोग शिवलिंग को न छुएं और संक्रमण पर रोक लगाई जा सके.

no crowd in sanatan dharma temple in noida
सनातन धर्म मंदिर की शिवलिंग.

शिवलिंग पर जलाभिषेक की खास व्यवस्था
सेक्टर-19 के सनातन धर्म मंदिर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मंदिर में पूजा के लिए एक बार में 5-6 लोगों को ही एंट्री दी जा रही है. वहीं मंदिर के अंदर किसी भी तरह की पूजा सामग्री चढ़ाने की इजाजत नहीं दी गई है.

मंदिर में पूजा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए मार्किंग की गई है, ताकि संक्रमण की रोकथाम की जा सके. शिवलिंग को श्रद्धालु न छुएं, इसके लिए एक विशेष रूप से व्यवस्था की गई है.

सनातन धर्म मंदिर में छाया सन्नाटा.

मंदिर प्रशासन की ओर से मशीन लगा दी गई है, ताकि लोग शिवलिंग को बिना छुए जल चढ़ा सकें. हालांकि सावन के पहले सोमवार में मंदिरों में पैर रखने की जगह नहीं होती थी. वहीं कोरोना काल के दौरान सावन के पहले सोमवार में श्रद्धालु की संख्या काफी कम दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें: कचरा मुक्त शहरों की श्रेणी में नोएडा प्राधिकरण को मिली 'थ्री स्टार' रेटिंग

बता दें कि आज से पूरे देश में सावन का पवित्र महीना शुरू हुआ है, जिसका इंतजार शिवभक्तों को साल भर रहता है. लेकिन इस बार शिव भक्तों को कोरोना की वजह से निराशा भी हाथ लगी है, क्योंकि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने इस बार शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नियम बनाए हैं. वहीं शिवलिंग पर जलाभिषेक करने पर भी रोक लगाई गई है, जिसको लेकर शिव भक्तों में खासी उदासी भी है.

नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-19 स्थित सनातन धर्म मंदिर में सावन के पहले सोमवार को सन्नाटा दिखाई दिया. हालांकि कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मंदिर में प्रवेश के दौरान थर्मल स्क्रीनिंग, हैंड सैनिटाइजेशन के साथ ही शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए अनोखी व्यवस्था की गई है, जिससे कि लोग शिवलिंग को न छुएं और संक्रमण पर रोक लगाई जा सके.

no crowd in sanatan dharma temple in noida
सनातन धर्म मंदिर की शिवलिंग.

शिवलिंग पर जलाभिषेक की खास व्यवस्था
सेक्टर-19 के सनातन धर्म मंदिर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मंदिर में पूजा के लिए एक बार में 5-6 लोगों को ही एंट्री दी जा रही है. वहीं मंदिर के अंदर किसी भी तरह की पूजा सामग्री चढ़ाने की इजाजत नहीं दी गई है.

मंदिर में पूजा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए मार्किंग की गई है, ताकि संक्रमण की रोकथाम की जा सके. शिवलिंग को श्रद्धालु न छुएं, इसके लिए एक विशेष रूप से व्यवस्था की गई है.

सनातन धर्म मंदिर में छाया सन्नाटा.

मंदिर प्रशासन की ओर से मशीन लगा दी गई है, ताकि लोग शिवलिंग को बिना छुए जल चढ़ा सकें. हालांकि सावन के पहले सोमवार में मंदिरों में पैर रखने की जगह नहीं होती थी. वहीं कोरोना काल के दौरान सावन के पहले सोमवार में श्रद्धालु की संख्या काफी कम दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें: कचरा मुक्त शहरों की श्रेणी में नोएडा प्राधिकरण को मिली 'थ्री स्टार' रेटिंग

बता दें कि आज से पूरे देश में सावन का पवित्र महीना शुरू हुआ है, जिसका इंतजार शिवभक्तों को साल भर रहता है. लेकिन इस बार शिव भक्तों को कोरोना की वजह से निराशा भी हाथ लगी है, क्योंकि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने इस बार शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नियम बनाए हैं. वहीं शिवलिंग पर जलाभिषेक करने पर भी रोक लगाई गई है, जिसको लेकर शिव भक्तों में खासी उदासी भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.