नोएडा: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गौतमबुद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले में चल रहे टीकाकरण अभियान में तीन बूथ विशेष रूप से महिलाओं को समर्पित किए गए हैं. जेवर अस्पताल, ग्रेटर नोएडा में GIMS और सेक्टर 30 जिला अस्पताल को चिन्हित किया गया है. यहां रजिस्ट्रेशन, सुरक्षा और टीकाकरण की जिम्मेदारी महिलाओं के हाथ में रहेगी. इसका मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तीकरण का संदेश देना है.
टीकाकरण अभियान में तीन बूथ विशेष रूप से महिलाओं को समर्पित किए GIMS और जिला अस्पताल में 6 दिन टीकाकरण गौतमबुद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत कर दी है. स्वास्थ्य विभाग के चयनित सरकारी अस्पतालों में सोमवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को वैक्सीन लगाई जाएगी. वहीं निजी अस्पतालों में सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को टीका लगाया जाएगा.इसके अलावा सेक्टर 30 जिला अस्पताल और जिम्स, ग्रेटर नोएडा में सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण की व्यवस्था की गई है.
चिन्हित सरकारी अस्पताल1. नोएडा के सेक्टर 30 जिला अस्पताल2. सेक्टर 30 चाइल्ड पीजीआई3. सेक्टर 24 ईएसआईसी अस्पताल4. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भंगेल5. जिम्स, ग्रेटर नोएडा6. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिसरख7. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दादरी8. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जेवर
ये भी पढ़ें:-ललित कला अकादमी में पेंटिंग्स प्रदर्शनी, उकेरी जा रही महिलाओं की भूमिका