नोएडा: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने करीब 70 बसों को डीएनडी पर भेजा है. बसों पर राजनीति तेज होती जा रही और दूसरी तरफ मजदूर बेबस दिखाई दे रहे हैं. दिल्ली से बसों को एंट्री नहीं दी जा रही हैं. डीएनडी पर बसें भेजकर यूपी सरकार यह संकेत देने की कोशिश कर रही है कि उनके पास पर्याप्त मात्रा में बसे हैं, उन्हें कांग्रेस की तरफ से दी जा रही बसों की आवश्यकता नहीं है.
एआरएम नोएडा अनुराग ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेशों के बाद DND पर परिवहन विभाग ने बसें भेज दी हैं. उन्होंने कहा कि रोजाना तकरीबन 300 से 400 बस श्रमिकों को लेकर उनके गृह जनपद तक पहुंचाती हैं. नोएडा बस डिपो, ग्रेटर नोएडा बस डिपो, सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन और बोटैनिकल गार्डन से बसें रोजाना यूपी के लिए रवाना होती हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देशों पर आगे की रणनीति तय की जाएगी.