ETV Bharat / state

UP स्वास्थ्य मंत्री ने तय की जिला अस्पताल के निर्माण की डेड लाइन

यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह और गौतमबुद्ध नगर के प्रभारी मंत्री ने निर्माणाधीन जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. अस्पताल 2015 में बनना शुरू हुआ था लेकिन अस्पताल का निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है.

यूपी स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने निर्माणाधीन जिला अस्पताल का किया निरीक्षण.
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 1:55 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-39 में यूपी स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने निर्माणाधीन जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. दरअसल साल 2015 से जिला अस्पताल बनना शुरू हुआ था लेकिन लगातार पांच डेडलाइन पूरी होने के बावजूद अभी तक जिला अस्पताल पूरा नहीं बन पाया है. स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के निर्माण की डेड लाइन 31 अक्टूबर सेट की है.

Etv Bharat
यूपी स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने निर्माणाधीन जिला अस्पताल का किया निरीक्षण.

अस्पताल के निर्माण का बजट बढ़ा दिया गया
बता दें कि अस्पताल की प्रोजेक्ट लागत 280 करोड़ से बढ़कर 305.50 करोड़ कर दी गई है. गौर करने वाली बात ये है कि पिछले 4 सालों से अस्पताल का निर्माण हो रहा है. हालांकि, समय-समय पर अस्पताल का निरीक्षण गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ. महेश शर्मा और नोएडा विधायक पंकज सिंह भी कर चुके हैं. हर बार एक नई डेडलाइन सेट की गई लेकिन अभी तक जनता सुविधाओं से वंचित है.

स्वास्थ्य मंत्री ने लगाई फटकार
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई. साथ ही गौतम बुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुराग भार्गव को उन्होंने तत्काल प्रभाव से वहां रखी दवाओं को हटाने के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने वहां मौजूद अधिकारियों को कड़े शब्दों में फटकार लगाते हुए दिशा-निर्देश पालन करने कहा है.

इन सुविधाओं से लैस होगा अस्पताल
बता दें कि नोएडा का निर्माणाधीन सरकारी अस्पताल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की तर्ज पर बनाया जा रहा है. हॉस्पिटल में 240 बेड होंगे, डायलिसिस, MRI समेत कई सुविधाओं से हॉस्पिटल लैस होगा. साथ ही 40 बेड ट्रामा सेंटर के लिए निर्धारित किए गए है. अधिकारियों का मानना है कि अस्पताल तैयार होने के बाद गौतम बुद्ध नगर के लोगों को दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-39 में यूपी स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने निर्माणाधीन जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. दरअसल साल 2015 से जिला अस्पताल बनना शुरू हुआ था लेकिन लगातार पांच डेडलाइन पूरी होने के बावजूद अभी तक जिला अस्पताल पूरा नहीं बन पाया है. स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के निर्माण की डेड लाइन 31 अक्टूबर सेट की है.

Etv Bharat
यूपी स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने निर्माणाधीन जिला अस्पताल का किया निरीक्षण.

अस्पताल के निर्माण का बजट बढ़ा दिया गया
बता दें कि अस्पताल की प्रोजेक्ट लागत 280 करोड़ से बढ़कर 305.50 करोड़ कर दी गई है. गौर करने वाली बात ये है कि पिछले 4 सालों से अस्पताल का निर्माण हो रहा है. हालांकि, समय-समय पर अस्पताल का निरीक्षण गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ. महेश शर्मा और नोएडा विधायक पंकज सिंह भी कर चुके हैं. हर बार एक नई डेडलाइन सेट की गई लेकिन अभी तक जनता सुविधाओं से वंचित है.

स्वास्थ्य मंत्री ने लगाई फटकार
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई. साथ ही गौतम बुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुराग भार्गव को उन्होंने तत्काल प्रभाव से वहां रखी दवाओं को हटाने के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने वहां मौजूद अधिकारियों को कड़े शब्दों में फटकार लगाते हुए दिशा-निर्देश पालन करने कहा है.

इन सुविधाओं से लैस होगा अस्पताल
बता दें कि नोएडा का निर्माणाधीन सरकारी अस्पताल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की तर्ज पर बनाया जा रहा है. हॉस्पिटल में 240 बेड होंगे, डायलिसिस, MRI समेत कई सुविधाओं से हॉस्पिटल लैस होगा. साथ ही 40 बेड ट्रामा सेंटर के लिए निर्धारित किए गए है. अधिकारियों का मानना है कि अस्पताल तैयार होने के बाद गौतम बुद्ध नगर के लोगों को दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा.

Intro:नोइडा सेक्टर 39 में यूपी स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह और गौतमबुद्ध नगर के प्रभारी मंत्री का औचक निरीक्षण। स्वास्थ्य मंत्री ने नोएडा सेक्टर 39 के निर्माणाधीन जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। साल 2015 से जिला अस्पताल बनना शुरू हुआ लेकिन लगातार पांच डेडलाइन पूरी होने के बावजूद अभी तक जिला अस्पताल पूरा नहीं हो सका है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 31 अक्टूबर डेडलाइन सेट की है।


Body:बता दें कि अस्पताल की प्रोजेक्ट कॉस्ट 280 करोड़ से बढ़कर 305.50 करोड़ कर दी गई है अभी। लगातार पिछले 4 वर्षों से अस्पताल का निर्माण हो रहा है। हालांकि समय-समय पर अस्पताल का निरीक्षण गौतम बुध नगर सांसद डॉ महेश शर्मा विधायक पंकज सिंह भी कर चुके हैं हर बार एक नई डेडलाइन सेट की गई लेकिन अभी तक जनता सुविधाओं से वंचित है।

निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई। साथी गौतम बुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग भार्गव को उन्होंने तत्काल प्रभाव से वहां रखी दवाओं को हटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को कड़े शब्दों में फटकार लगाते हुए दिशानिर्देश पालन करने कहा है।


Conclusion:बतादे नोएडा का निर्माणाधीन सरकारी अस्पताल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की तर्ज पर बनाया जा रहा है हॉस्पिटल में 240 बेड होंगे, 40 बेड ट्रामा सेंटर के लिए निर्धारित किए गए, डायलिसिस, MRI समेत कई सुविधाओं से हॉस्पिटल लैस होगा। अधिकारियों का मानना है कि अस्पताल तैयार होने के बाद गौतम बुध नगर के लोगों को दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.