ETV Bharat / state

नोएडा में कोर्ट से चोरी करने वाले दो शख्स गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस ने कोर्ट से जुर्माना रसीद बुक चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से दो जुर्माना रसीद बुक, दो मोबाइल फोन और 5000 रुपये बरामद हुए हैं.

चोरी करने वाले दो शख्स गिरफ्तार
चोरी करने वाले दो शख्स गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 11:01 PM IST

नोएडा : राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित जिला सत्र न्यायालय से चोरों ने जुर्माना रसीद बुक चोरी की थी. इस संबंध में न्यायालय की तरफ से सूरजपुर थाना पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसकी विवेचना करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे रसीद बुक के साथ नकदी भी बरामद हुई है.

सूरजपुर थाना पुलिस ने न्यायालय से जुर्माना रसीद चोरी कर लोगों से जुर्माना वसूलने वाले दो अभियुक्त अन्नू उर्फ अरुण और बाबी उर्फ अजय कुमार को थाना क्षेत्र के तिलपता गोलचक्कर 130 मीटर रोड से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से दो जुर्माना रसीद बुक, दो मोबाइल फोन और 5000 रुपये नकद बरामद हुए हैं.

कोर्ट से चोरी.

जनपद न्यायालय के अंदर से जुर्माना रसीद बुक चोरी करने वालों की गिरफ्तारी और बरामदी के संबंध में सेंट्रल जोन के डीसीपी हरिश चंदर ने बताया कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी शातिर चोर हैं. इन्होंने इससे पहले भी कई ऐसे वारदातों को न्यायालय या अन्य जगहों पर अंजाम दिया था, जिसकी जांच की जा रही है.

आरोपियों ने कोर्ट से रसीद बुक चोरी की थी. वो इसका इस्तेमाल वाहन चालकों को फर्जी रसीद देकर उनसे जुर्माना वसूलने में कर रहे थे. इस मामले में आईपीसी धारा 380/420/411 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

नोएडा : राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित जिला सत्र न्यायालय से चोरों ने जुर्माना रसीद बुक चोरी की थी. इस संबंध में न्यायालय की तरफ से सूरजपुर थाना पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसकी विवेचना करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे रसीद बुक के साथ नकदी भी बरामद हुई है.

सूरजपुर थाना पुलिस ने न्यायालय से जुर्माना रसीद चोरी कर लोगों से जुर्माना वसूलने वाले दो अभियुक्त अन्नू उर्फ अरुण और बाबी उर्फ अजय कुमार को थाना क्षेत्र के तिलपता गोलचक्कर 130 मीटर रोड से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से दो जुर्माना रसीद बुक, दो मोबाइल फोन और 5000 रुपये नकद बरामद हुए हैं.

कोर्ट से चोरी.

जनपद न्यायालय के अंदर से जुर्माना रसीद बुक चोरी करने वालों की गिरफ्तारी और बरामदी के संबंध में सेंट्रल जोन के डीसीपी हरिश चंदर ने बताया कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी शातिर चोर हैं. इन्होंने इससे पहले भी कई ऐसे वारदातों को न्यायालय या अन्य जगहों पर अंजाम दिया था, जिसकी जांच की जा रही है.

आरोपियों ने कोर्ट से रसीद बुक चोरी की थी. वो इसका इस्तेमाल वाहन चालकों को फर्जी रसीद देकर उनसे जुर्माना वसूलने में कर रहे थे. इस मामले में आईपीसी धारा 380/420/411 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.