नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के थाना-49 क्षेत्र के सेक्टर-117 में उस समय पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जब एक युवक से चेन छीनकर भाग रहे दो बदमाशों की सूचना एक युवक आनंद कुमार ने पुलिस को दी.
सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने आसपास के इलाकों में घेराबंदी की, तो सेक्टर-117 के पास दोनों बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. जबाबी फायरिंग में दोनों बदमाश के पैर में गोली लग गई. जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने इनके पास से एक बाइक सहित अवैध असलाह सहित कुछ जिंदा कारतूस बरामद किया है.
पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़
बता दें कि थाना सेक्टर-49 पुलिस को सूचना मिली कि दो बाइक सवार लुटेरे एक युवक से चेन छीनकर फरार हो गए. सूचना पाकर पुलिस ने पीछा कर सेक्टर-117 पर दोनों की घेराबंदी की, जिसके बाद लुटेरे पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. पुलिस की फायरिंग में दोनों लुटेरों के पैर में गोली लग गई और वो घायल हो गए. पुलिस ने इन दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहीं शुरुआती जांच में सामने आया है कि उनपर कई लूट के मुकदमे दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें- चेकिंग के दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, तीन गिरफ्तार
एडीसीपी रणविजय सिंह ने की पुष्टि
थाना सेक्टर-49 क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के संबंध में ADCP रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों ही बदमाश शातिर किस्म के हैं. इनके ऊपर कई लूट के मुकदमे पहले से दर्ज हैं. इन के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है.