नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : गौतम बुद्ध नगर जिले की जिला जेल में रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के अंतर्गत तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) निकाली गई. इसके लिए जेल के कर्मचारियों ने कारागार के बाहर तिरंगा यात्रा की शुरुआत की गई. उसके बाद पूरे कारागार परिसर में इस तिरंगा यात्रा को घुमाया गया. तिरंगा यात्रा में जिला कारागार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ अन्य कर्मचारी भी शामिल हुए.
बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजधानी इलाके के गौतम बुध नगर जिला जेल में सरकार के द्वारा मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के दौरान तिरंगा यात्रा निकाल कर लोगों को हर घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया गया. इस दौरान सभी अधिकारियों व बंदियों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता के जयकारे लगाए और पूरे जेल परिसर का भ्रमण किया. यह तिरंगा यात्रा ग्रेटर नोएडा की लुक्सर जेल में लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से निकाली गयी थी. इस तिरंगा यात्रा में शामिल सभी ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाए ताकि लोगों में जोश भरा जा सके.
इस मौके पर जिला कारागार के जेलर जेपी तिवारी ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के अंतर्गत जेल में तिरंगा यात्रा निकाली गयी है. इस तिरंगा यात्रा में जेलकर्मियों एवं जेलबंधुओं में देशभक्ति की भावना को जागृत करने की कोशिश की गयी. भारत सरकार के साथ साथ प्रदेश सरकार के इस आयोजन को सफल बनाने में हम लोगों का यह छोटा सा योगदान है.
इसे भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों के परिजनों का अपमान, वीर नारियों का हंगामा
तिरंगा यात्रा में जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह, जेलर ए के सिंह, जेलर जेपी तिवारी, डिप्टी जेलर सुनील दत्त मिश्रा, आनंद जायसवाल, शिविर कांत कुशवाहा, मनोरमा सिंह सहित पुलिसकर्मी एवं कई बंदी भी शामिल हुए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप