ETV Bharat / state

नोएडा में डॉक्टर वाहिद सहित गैंग के तीन वाहन चोर गिरफ्तार - Three members of vehicle theft gang arrested

नोएडा के सेक्टर 54 से पुलिस ने वाहन चोरी के एक गैंग के तीन सदस्यों को पकड़ा है. इसमें इसका मास्टरमाइंड डॉक्टर वाहिद भी शामिल है. इस गैंग पर अब तक 50 से अधिक वाहनों की चोरी का आरोप है.

etv bharat
थाना सेक्टर 24
author img

By

Published : Jul 3, 2022, 10:34 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के सेक्टर 54 से पुलिस ने वाहनों की चोरी करने वाले डॉक्टर वाहिद के गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग पर अब तक 50 से अधिक वाहनों की चोरी करने का आरोप है. बता दें, वाहिद के नाम के साथ डॉक्टर किसी पीएचडी की डिग्री के चलते नहीं बल्कि गाड़ियों की चोरी करने के चलते जुड़ा है. पुलिस ने इनके पास से 10 गाड़ियों सहित अन्य वाहन चोरी के औजार बरामद किए हैं.

नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि नोएडा के थाना सेक्टर 24 की पुलिस द्वारा सेक्टर 54 के पास चेकिंग अभियान चलाया गया था. इसमें इन तीन शातिर चोरों को पकड़ा गया है. पुलिस ने इनके पास से 13 चाबियां बरामद की है, जो मास्टर की के रूप में प्रयोग होता था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान हापुड़ निवासी डॉक्टर वाहिद, रविंद्र और अमन के रूप में हुई है. वाहिद इस गैंग का मास्टरमाइंड था. वाहिद पर नोएडा एनसीआर इलाके में करीब 44 मामले दर्ज हैं.

पढ़ेंः आगरा में व्यापारी दंपत्ति की हत्या से फैली सनसनी, विरोध में बाजार बंद

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के सेक्टर 54 से पुलिस ने वाहनों की चोरी करने वाले डॉक्टर वाहिद के गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग पर अब तक 50 से अधिक वाहनों की चोरी करने का आरोप है. बता दें, वाहिद के नाम के साथ डॉक्टर किसी पीएचडी की डिग्री के चलते नहीं बल्कि गाड़ियों की चोरी करने के चलते जुड़ा है. पुलिस ने इनके पास से 10 गाड़ियों सहित अन्य वाहन चोरी के औजार बरामद किए हैं.

नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि नोएडा के थाना सेक्टर 24 की पुलिस द्वारा सेक्टर 54 के पास चेकिंग अभियान चलाया गया था. इसमें इन तीन शातिर चोरों को पकड़ा गया है. पुलिस ने इनके पास से 13 चाबियां बरामद की है, जो मास्टर की के रूप में प्रयोग होता था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान हापुड़ निवासी डॉक्टर वाहिद, रविंद्र और अमन के रूप में हुई है. वाहिद इस गैंग का मास्टरमाइंड था. वाहिद पर नोएडा एनसीआर इलाके में करीब 44 मामले दर्ज हैं.

पढ़ेंः आगरा में व्यापारी दंपत्ति की हत्या से फैली सनसनी, विरोध में बाजार बंद

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.