नई दिल्ली: सहारनपुर से 11 सितंबर को शुरू हुई किसान-मजदूर पथ यात्रा गुरुवार को नोएडा के सेक्टर 69 ट्रांसपोर्ट नगर पहुंची. 20 सितंबर को किसान नोएडा अथॉरिटी का घेराव कर सेक्टर 14 A पहुंचेंगे और 21 सितम्बर को दिल्ली के लिए कूच करेंगे.
भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह के नेतृत्व में सहारनपुर से किसान यात्रा शुरू हुई. किसानों ने दिल्ली में संसद के घेराव की बात कही है.
'अधिकार मांग रहे'
भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक सोम ने कहा कि जब राजा बेईमान हो जाये तो प्रजा को सड़कों पर आना ही पड़ता है. किसानों ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनवाई, लेकिन अब किसान अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर भटक रहे हैं.
उन्होंने स्पष्ट किया है कि वे अपना अधिकार मांग रहे हैं. यात्रा शुरू करने से पहले 8 राज्यों में किसानों की बैठक की है. सरकार संख्या बल का इंतज़ार न करे वरना अंजाम भुगतने के किये तैयार रहे.
'ये हैं मुख्य मांगे'
- किसानों का कर्ज माफ किया जाए.
- फैक्ट्रियों के केमिकल से प्रदूषित हो रहीं देश की नदियों को बचाने के लिए योजना बनाई जाए.
- स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट लागू की जाए.
- सभी बिजली कंपनियों को CAG से ऑडिट कर सार्वजनिक करने की मांग किसानों ने की है.
- मांगे न मानने पर किसानों ने संसद का घेराव करने की धमकी भी दी है.