मेरठ: यूपी के मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के युवक हरियाणा की महिला को यहां लाया और अपने दोस्तों के हवाले कर दिया. युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर महिला से रेप किया और बाद में उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. इसके बारे में किसी से कहने पर युवक ने उसकी और उसके बेटे की हत्या करने की धमकी दी. इसकी बाद महिला फरीदाबाद अपने घर चली गई.
परिवार के लोगों को पता चला तो महिला को लेकर परिजनों ने मेरठ एसएसपी कार्यालय पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई. एसएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए थाना कंकरखेड़ा को जांच के आदेश दिए हैं.
कंकरखेड़ा क्षेत्र स्थित एक गांव का रहने वाला युवक हरियाणा के फरीदाबाद की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. तभी कंपनी में काम करने वाली एक महिला से उसका प्रेम प्रसंग हो गया. महिला पहले से ही शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है. युवक ने महिला को प्रेम जाल में फंसाकर उसे अपनी पत्नी बनाने का झांसा दिया. वह उसे लेकर मेरठ आ गया. जहां युवक के परिवार वालों ने महिला को घर में रखने से इनकार कर दिया.
इसके बाद युवक महिला को एक होटल में लेकर पहुंचा और वहां अपने दोस्तों को बुलाकर महिला के साथ बारी-बारी से गैंगरेप किया. युवकों ने महिला का अश्लील वीडियो भी बना लिया. महिला ने मामले की शिकायत जब पुलिस से करने की बात कही तो आरोपीयों ने अश्लील वीडियो को वायरल करने और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद महिला फरीदाबाद अपने घर वापस लौट गई.
इसकी जानकारी जब उसके परिवार वालों को हुई तो वे महिला को लेकर एसएसपी से मिलने पहुंचे. एसएसपी ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. महिला का आरोप है कि युवक फरीदाबाद में उसके साथ एक कंपनी में नौकरी करता था, तभी उसने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और दुल्हन बनाकर मेरठ ले आया. मेरठ लाकर आरोपी ने उसे दुल्हन मानने से इनकार कर दिया था.
एसएसपी मेरठ विपिन ताडा का कहना है कि युवती का आरोप है कि उसके साथ उसके प्रेमी ओर उसके दोस्तों ने गैंग रेप किया है. इसकी जांच की जा रही है. थाना कंकरखेड़ा को जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः कोरियर से भेजा भ्रूण; लखनऊ एयरपोर्ट के कार्गो में पकड़ा, हिरासत में कंपनी एजेंट