ETV Bharat / state

नोएडा: बुजुर्ग शिक्षक स्कूल आने को मजबूर, शिक्षक संघ ने उठाई आवाज - noida latest news

कोरोना काल में भी कई बुजुर्ग शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई है, जिसके चलते शिक्षक काफी परेशान हैं. इसे लेकर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने बेसिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर पर ज्ञापन सौंपा है.

मेघराज भाटी.
मेघराज भाटी.
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 4:40 PM IST

नोएडा: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्कूलों को बंद रखा गया है, लेकिन शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई है. इसकी वजह से कई शिक्षक परेशान हैं. इसे लेकर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मेघराज भाटी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर पर ज्ञापन सौंपा है.

जानकारी देते शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष.

बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मेघराज भाटी ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से लगातार स्कूल बंद है, लेकिन 1 जुलाई से स्कूल खोले जाने के बाद सभी शिक्षकों को स्कूल में आने का निर्देश जारी किया गया है.

शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मेघराज भाटी ने कहा कि कोविड-19 के नियमों में दिए गए निर्देशों में बताया गया है कि अगर कोई व्यक्ति गंभीर बीमारी से ग्रसित है या उम्रदराज है तो उसे दफ्तर या स्कूल आने की जरूरत नहीं है, वो घर से ही काम कर सकता है.

मेघराज भाटी ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस नियम को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नहीं मान रहे और बुजुर्ग एवं गंभीर रूप से बीमार शिक्षकों को स्कूल आने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जिसकी वजह से उनकी जान को भी खतरा बना हुआ है.

उम्रदराज शिक्षकों को वर्क फ्रॉम होम की मांग
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मेघराज भाटी ने ज्ञापन में मांग की है कि उन शिक्षकों को जो अधिक बीमार हैं या उम्रदराज हैं, उन्हें घर से काम करने का पालन कराएं. कोविड-19 के नियमों के अनुसार बुजुर्ग और अति गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को वर्क फ्रॉम होम का प्रावधान है.

इसे भी पढे़ं- नोएडा: तमंचा और चोरी की बाइक के साथ शातिर बदमाश हुआ गिरफ्तार

नोएडा: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्कूलों को बंद रखा गया है, लेकिन शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई है. इसकी वजह से कई शिक्षक परेशान हैं. इसे लेकर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मेघराज भाटी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर पर ज्ञापन सौंपा है.

जानकारी देते शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष.

बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मेघराज भाटी ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से लगातार स्कूल बंद है, लेकिन 1 जुलाई से स्कूल खोले जाने के बाद सभी शिक्षकों को स्कूल में आने का निर्देश जारी किया गया है.

शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मेघराज भाटी ने कहा कि कोविड-19 के नियमों में दिए गए निर्देशों में बताया गया है कि अगर कोई व्यक्ति गंभीर बीमारी से ग्रसित है या उम्रदराज है तो उसे दफ्तर या स्कूल आने की जरूरत नहीं है, वो घर से ही काम कर सकता है.

मेघराज भाटी ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस नियम को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नहीं मान रहे और बुजुर्ग एवं गंभीर रूप से बीमार शिक्षकों को स्कूल आने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जिसकी वजह से उनकी जान को भी खतरा बना हुआ है.

उम्रदराज शिक्षकों को वर्क फ्रॉम होम की मांग
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मेघराज भाटी ने ज्ञापन में मांग की है कि उन शिक्षकों को जो अधिक बीमार हैं या उम्रदराज हैं, उन्हें घर से काम करने का पालन कराएं. कोविड-19 के नियमों के अनुसार बुजुर्ग और अति गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को वर्क फ्रॉम होम का प्रावधान है.

इसे भी पढे़ं- नोएडा: तमंचा और चोरी की बाइक के साथ शातिर बदमाश हुआ गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.