नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है. वीडियो में आवाज किसी लड़की की है जबकि फोटो एसएसपी के लगाए गए हैं. वीडियो वायरल होने के बाद अब एसएसपी ने मामला दर्ज कराया है.
सेक्टर-20 थाने में मामला दर्ज
एसएसपी वैभव कृष्ण ने नोएडा सेक्टर-20 थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. एसएसपी का कहना है कि उन्होंने पूर्व में संगठित अपराधी, सफेदपोश दलाल और एक्सटॉर्शन करने वाले लोगों पर शिकंजा कसा था. ऐसे में ये उन्हीं लोगों की साजिश है. साथ ही एसएसपी ने ये भी कहा कि एक महीना पहले यूपी सरकार को एक रिपोर्ट भेजी गई है जो संवेदनशील है और उसकी जांच चल रही है. ऐसे में कार्रवाई के डर से ऐसा किया जा रहा होगा. क्योंकि उसमें कई चौंकाने वाले नाम शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें:-वीडियो वायरल होने के बाद गौतमबुद्ध नगर के SSP ने दर्ज कराया मुकदमा
आईजी मेरठ को लिखा गया पत्र
इस मामले की जांच के लिए आईजी मेरठ को पत्र लिखा गया है. आईजी मेरठ से मुकदमे की जांच किसी दूसरे जिले की पुलिस को सौंपने की मांग की गई है. अब देखने वाली बात ये होगी कि इस साजिश का कब खुलासा होता है.