नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: पूर्व भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी को ग्रेटर नोएडा के लुक्सर जेल से गुरुवार को रिहा कर (Shrikant Tyagi released from Luxor Jail) दिया गया है. उन्हें 71 दिनों बाद जेल से रिहा किया गया और पुलिस की कड़ी सुरक्षा में लुक्सर जेल से ओमेक्स सोसाइटी लाया गया. इस दौरान समर्थक भी उसके साथ मौजूद रहे. इस दौरान उनकी पत्नी अनु त्यागी ने आरती उतारकर स्वागत किया.
इससे पहले 5 अगस्त को नोएडा के सेक्टर 93b स्थित ओमेक्स सोसाइटी श्रीकांत त्यागी के महिला को अपशब्द बोलने के बाद पुलिस ने उसे 9 अगस्त को मेरठ से गिरफ्तार किया गया था. साथ ही उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था. इसके बाद से ही वह जेल में बंद था. मामले में श्रीकांत त्यागी की जमानत को लेकर कई मोड़ आए जिसके बाद उसे अब जाकर जमानत मिली है.
इस मौके पर श्रीकांत त्यागी ने कहा कि मेरे लिए समाज सर्वोपरि है और समाज का काम करना मेरे लिए भगवान का काम करने जैसा है. मेरा साथ देने के लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूं.
यह भी पढ़ें-श्रीकांत त्यागी को बेल मिलने पर अनु बोलीं- प्रभु श्रीराम की तरह होगा स्वागत
बता दें कि सेक्टर 93 बी ओमेक्स सोसाइटी में पेड़ लगाने को लेकर श्रीकांत त्यागी ने महिला के साथ बदसूलूकी और गाली-गलौज की थी. इस दौरान सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था.
वीडियो वायरल होने के बाद तमाम प्रतिक्रियाएं आने लगी थी जिसके बाद मामले को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने भी संज्ञान में लिया था. वहीं भाजपा के कुछ नेताओं ने भी श्रीकांत त्यागी पर कार्रवाई करने की मांग की थी.