नई दिल्ली: विजय दशमी के पर्व पर आज ग्रेटर नोएडा में श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ने सांकेतिक तौर पर हवन पूजन करने के बाद रावण दहन का आयोजन किया. रावण दहन के दौरान पुलिस कर्मचारी व अधिकारी रामलीला ग्राउंड पर मौजूद रहे.
श्री धार्मिक रामलीला कमेटी का कहना था कि सांकेतिक तौर पर रावण दहन करने का संदेश दिया गया, जो पारंपारिक संस्कृति चली आ रही है उसे कोरोना की वजह से बीच में नहीं छोड़ सकते. इसलिए आयोजकों की तरफ से सांकेतिक तौर पर 20 फीट का रावण बनाकर उसका दहन कार्यक्रम किया गया.
श्री धार्मिक रामलीला कमेटी द्वारा ग्रेटर नोएडा सेक्टर-1 रामलीला मैदान बिरोडा में रावण के पुतले का दहन किया गया. संस्था के संस्थापक सुशील गोस्वामी के निर्देशन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हवन यज्ञ करने के पश्चात रावण दहन किया गया. इस दौरान राजकुमार नागर, शेर सिंह भाटी, कमेटी अध्यक्ष आनंद भाटी, ममता तिवारी, अजय नागर, बालकिशन, सफीपुर, सुशील नागर, उमेश गौतम, पवन नागर, रोशनी सिंह, सुनील खारी, भाजपा नेता भगवत भाटी, रमेश भाटी, वीरेंद्र मिश्रा, चैनपाल प्रधान आदि लोग मौजूद रहे.