ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: शराब की दुकानों पर लगी कई किलोमीटर लंबी लाइन

author img

By

Published : May 4, 2020, 7:36 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के बाद आज शराब की दुकानें खोल दी गई हैं. शराब की दुकान खुलने का समय 10:00 बजे था लेकिन लोगों की भीड़ सुबह से ही शराब के ठेकों के बाहर आकर लगी हुई है, जैसे ही शराब की दुकानें खुली लोगों की लंबी-लंबी कतारें नजर आने लगी.

शराब की दुकानों पर लगी लंबी लाइन.
शराब की दुकानों पर लगी लंबी लाइन.

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के बाद आज शराब की दुकानें खोल दी गईं. वहीं गौतमबुद्ध नगर में भी 339 शराब की दुकानों को खोल दिया गया. ये वह सभी दुकानें हैं जो कि कंटेंटमेंट जोन से बाहर आती है.

शराब की दुकानों पर लगी लंबी लाइन.

शराब की दुकान खुलने का समय 10:00 बजे था, लेकिन लोगों की भीड़ सुबह से ही शराब के ठेकों के बाहर आकर लगी हुई थी. जैसे ही शराब की दुकानें खुली लोगों की लंबी-लंबी कतारें नजर आने लगीं. प्रशासन ने सोशल डिस्टेंस के पालन के लिए सभी दुकानों पर सर्किल बनाए थे. जिनमें लोग भी उन्हीं में खड़े हुए नजर आए.

नोएडा में जैसे ही शराब की शॉप खुली तो लोगों ने ताली बजाकर अभिनंदन किया. चाहे नोएडा हो या ग्रेटर नोएडा हो सभी जगह पर 200 से 300 मीटर लंबी लोगों की लाइन देखने को मिली. शराब पाने के बाद लोगों के चेहरे पर एक अलग मुस्कान दिखी.

हालांकि आबकारी निरीक्षक ने शराब के ठेकों पर जाकर पुराने स्टॉक की जांच भी की. उन्होंने बताया कि पहले हमने शराब के पुराने स्टॉक की जांच की है. उसके बाद ही यह शराब बेची गई है. एक व्यक्ति को केवल 3 बोतल ही दी जा रही हैं, अगर इससे ज्यादा कोई व्यक्ति शराब लेकर जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए वाइन शॉप पर पुलिस भी मुस्तैद है. ग्रेटर नोएडा के कमर्शियल बेल्ट में वाइन शॉप पर करीब 1 किलोमीटर लंबी लाइन देखी गई. लोगों ने सरकार के इस फैसले को सही बताया और इसका स्वागत भी किया.

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के बाद आज शराब की दुकानें खोल दी गईं. वहीं गौतमबुद्ध नगर में भी 339 शराब की दुकानों को खोल दिया गया. ये वह सभी दुकानें हैं जो कि कंटेंटमेंट जोन से बाहर आती है.

शराब की दुकानों पर लगी लंबी लाइन.

शराब की दुकान खुलने का समय 10:00 बजे था, लेकिन लोगों की भीड़ सुबह से ही शराब के ठेकों के बाहर आकर लगी हुई थी. जैसे ही शराब की दुकानें खुली लोगों की लंबी-लंबी कतारें नजर आने लगीं. प्रशासन ने सोशल डिस्टेंस के पालन के लिए सभी दुकानों पर सर्किल बनाए थे. जिनमें लोग भी उन्हीं में खड़े हुए नजर आए.

नोएडा में जैसे ही शराब की शॉप खुली तो लोगों ने ताली बजाकर अभिनंदन किया. चाहे नोएडा हो या ग्रेटर नोएडा हो सभी जगह पर 200 से 300 मीटर लंबी लोगों की लाइन देखने को मिली. शराब पाने के बाद लोगों के चेहरे पर एक अलग मुस्कान दिखी.

हालांकि आबकारी निरीक्षक ने शराब के ठेकों पर जाकर पुराने स्टॉक की जांच भी की. उन्होंने बताया कि पहले हमने शराब के पुराने स्टॉक की जांच की है. उसके बाद ही यह शराब बेची गई है. एक व्यक्ति को केवल 3 बोतल ही दी जा रही हैं, अगर इससे ज्यादा कोई व्यक्ति शराब लेकर जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए वाइन शॉप पर पुलिस भी मुस्तैद है. ग्रेटर नोएडा के कमर्शियल बेल्ट में वाइन शॉप पर करीब 1 किलोमीटर लंबी लाइन देखी गई. लोगों ने सरकार के इस फैसले को सही बताया और इसका स्वागत भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.