ETV Bharat / state

नोएडा: इस चालाकी से TV चैनल पर चला दी पोर्न मूवी, एक गिरफ्तार - नोएडा समाचार

नोएडा में एक ऐसा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें एक टीवी की फ्रीक्वेंसी को हैक कर पोर्न साइट का प्रसारण किया गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कंपनी के डॉयरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दूसरा डॉयरेक्टर फरार है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 10:48 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना फेस-3 में टीवी चैनल की फ्रीक्वेंसी को हैक करने का मामला सामने आया है. सेट टॉप बॉक्स से प्रसारण चलाने के साथ कुछ प्रतिबंधित चैनल और पोर्न साइट का प्रसारण करके धोखाधड़ी की गई.

जानकारी देते एसपी सिटी.

करोड़ों रुपये की ठगी की गई
पुलिस ने धोखाधड़ी करके करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले इस गिरोह का पर्दाफाश कर अभियुक्त के पास से अनाधिकृत रूप से प्रयोग किए जा रहे 20 सेट टॉप बॉक्स और कम्पनी निर्मित 22 सेट टॉप बॉक्स, दो लेपटाप, तीन सीपीयू, एक डीवीआर, एक सर्वर, 24 रिमोट, 23 एडेप्टर, 16 डिश टीवी केबल, 18 डोंगल , तीन मदरबोर्ड (सेट टॉप बॉक्स) बरामद किए हैं.

सेट टॉप बाक्स बनाने का काम करती है कम्पनी
नोएडा थाना फेस-3 में एक टीवी सर्विस प्रोवाइडर ने शिकायत दर्ज कराई. सेक्टर 63 स्थित एच-120 पर चार मस्कमैन इलेक्ट्रोनिक प्रा. लि. नाम से एक फर्जी कंपनी चल रही है, जो सेट टॉप बॉक्स बनाने का कार्य करती है. इस कंपनी पर आरोप है कि ये सेट टॉप बॉक्स में इंटरनेट के जरिए टीवी की फ्रीक्वेंसी बैंड को हैक करके अवैध रूप से टीवी के चैनलों का प्रसारण के साथ-साथ कुछ प्रतिबंधित चैनल और पोर्न मूवी साइट को भी प्रसारित कर रही है, जिससे न सिर्फ एक टीवी को बल्कि भारत सरकार को भी आर्थिक नुकसान हो रहा है.

पुलिस ने शिकायत को सही पाया
सूचना के बाद थाना फेस -3 नोएडा पुलिस ने तत्काल आवश्यक कार्रवाई की और टीवी के प्राधिकृत अधिकारियों को साथ लेकर कंपनी परिसर पर जाकर जांच की और जांच में पाया कि सब वही निकला जो पुलिस को सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने कंपनी के डॉयरेक्टर गजेन्द्र सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी नजबगढ़ हरियाणा को गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरा डॉयरेक्टर फरार है.

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना फेस-3 में टीवी चैनल की फ्रीक्वेंसी को हैक करने का मामला सामने आया है. सेट टॉप बॉक्स से प्रसारण चलाने के साथ कुछ प्रतिबंधित चैनल और पोर्न साइट का प्रसारण करके धोखाधड़ी की गई.

जानकारी देते एसपी सिटी.

करोड़ों रुपये की ठगी की गई
पुलिस ने धोखाधड़ी करके करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले इस गिरोह का पर्दाफाश कर अभियुक्त के पास से अनाधिकृत रूप से प्रयोग किए जा रहे 20 सेट टॉप बॉक्स और कम्पनी निर्मित 22 सेट टॉप बॉक्स, दो लेपटाप, तीन सीपीयू, एक डीवीआर, एक सर्वर, 24 रिमोट, 23 एडेप्टर, 16 डिश टीवी केबल, 18 डोंगल , तीन मदरबोर्ड (सेट टॉप बॉक्स) बरामद किए हैं.

सेट टॉप बाक्स बनाने का काम करती है कम्पनी
नोएडा थाना फेस-3 में एक टीवी सर्विस प्रोवाइडर ने शिकायत दर्ज कराई. सेक्टर 63 स्थित एच-120 पर चार मस्कमैन इलेक्ट्रोनिक प्रा. लि. नाम से एक फर्जी कंपनी चल रही है, जो सेट टॉप बॉक्स बनाने का कार्य करती है. इस कंपनी पर आरोप है कि ये सेट टॉप बॉक्स में इंटरनेट के जरिए टीवी की फ्रीक्वेंसी बैंड को हैक करके अवैध रूप से टीवी के चैनलों का प्रसारण के साथ-साथ कुछ प्रतिबंधित चैनल और पोर्न मूवी साइट को भी प्रसारित कर रही है, जिससे न सिर्फ एक टीवी को बल्कि भारत सरकार को भी आर्थिक नुकसान हो रहा है.

पुलिस ने शिकायत को सही पाया
सूचना के बाद थाना फेस -3 नोएडा पुलिस ने तत्काल आवश्यक कार्रवाई की और टीवी के प्राधिकृत अधिकारियों को साथ लेकर कंपनी परिसर पर जाकर जांच की और जांच में पाया कि सब वही निकला जो पुलिस को सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने कंपनी के डॉयरेक्टर गजेन्द्र सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी नजबगढ़ हरियाणा को गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरा डॉयरेक्टर फरार है.

Intro:नोएडा:- नोएडा थाना फेस-3, नोएडा पुलिस द्वारा एक टीवी इन्डिया की फ्रीक्वेन्शी को हैक करके अपने सैट टॉप बॉक्स से प्रसारण चलाने के साथ कुछ प्रतिबंधित चैनल और पोर्न साइट का भी प्रसारण कर धोखाधडी करके करोडो रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर अभियुक्त के पास से अनाधिकृत रुप से प्रयोग किये जा रहे 20 सेट टॉप बॉक्स व कम्पनी निर्मित 22 सेट टॉप बॉक्स, दो लेपटाप, तीन सीपीयू, 1 डीवीआर, 01 सर्वर, 24 रिमोट , 23 एडेप्टर, 16 डिश टीवी केबल, 18 डोंगल , 03 मदरबोर्ड (सेट टॉप बॉक्स) बरामद किये है।

Body:नोएडा थाना फेस-3 एक टीवी सर्विस प्रोवाइडर द्वारा शिकायत दी गई कि सेक्टर63 स्थित एच-120 पर 4 मस्कमैन इलेक्ट्रोनिक प्रा0लि0 नाम से एक फर्जी कम्पनी संचालित हो रही है। जो सेट टॉप बॉक्स बनाने का कार्य करती है इस कम्पनी के द्वारा सेट टॉप बॉक्स में इंटरनेट के जरिए टीवी की फ्रीक्वेंसी बैंड को हैक करके अवैध रुप से बिना समुचित प्राधिकार व भुगतान टीवी के चैनलो का प्रसारण के साथ-साथ कुछ प्रतिबंधित चैनल और पोर्न मूबी साइट को भी प्रसारित किया जा रहा है जिससे न सिर्फ एक टीवी को बल्कि भारत सरकार को भी आर्थिक नुकसान हो रहा है। सूचना के बाद थाना फेस -3 नोएडा पुलिस द्वारा तत्काल आवश्यक कार्वयाही करते हुये टीवी के प्राधिकृत अधिकारियो को साथ लेकर कम्पनी परिसर पर जाकर जांच की गयी तो सब वही निकला जो पुलिस को सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने कम्पनी के डायरेक्टर गजेन्द्र सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी नजब गढ़ हरियाणा को गिरफ्तार किया गया जबकि दूसरा डायरेक्टर फरार है।


Conclusion:वही पुलिस ने शिकायत के आधार पर अपनी जांच और कार्यवाही आगे बढ़ाते हुए गजेंद्र को जेल भेज दिया है साथ ही अन्य एक फरार डायरेक्टर की तलाश में जुट गई है। साथ ही पुलिस ने मौके से अनाधिकृत रुप से प्रयोग किये जा रहे 20 सेट टॉप बॉक्स व कम्पनी निर्मित 22 सेट टॉप बॉक्स, दो लेपटाप, तीन सीपीयू, 1 डीवीआर, 01 सर्वर, 24 रिमोट , 23 एडेप्टर, 16 डिश टीवी केबल, 18 डोंगल , 03 मदरबोर्ड (सेट टॉप बॉक्स) बरामद किये है। पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आया है कि ये प्रतिबंधित चैनल के साथ कुछ पोर्न मूवी की साइट को भी प्रसारित कर रहे थे।

बाइट:-विनीत जैसवाल(एसपी सिटी नोएडा)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.