नोएडा : नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने ट्रांसजेंडर समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए समाज में मान-सम्मान दिलाने के लिए यह बड़ा कदम उठाया है. सेक्टर 50 मेट्रो स्टेशन को प्राइड मेट्रो स्टेशन के नाम से जाना जाएगा. नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन सेक्टर 50 मेट्रो स्टेशन को ट्रांसजेंडर समुदाय को समर्पित किया है. इसके अलावा प्राइड मेट्रो स्टेशन में 6 ट्रांसजेंडर को नियुक्ति पत्र दिया गया है. ट्रांसजेंडर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि एक बड़ा सम्मान है, जो एनएमआरसी की तरफ से उन्हें दिया गया है.
ट्रांसजेंडर समुदाय को समर्पित मेट्रो स्टेशन 'प्राइड'
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड की एमडी रितु माहेश्वरी ने इस अनोखी पहल की शुरुआत की है. सेक्टर 50 मेट्रो स्टेशन को अब प्राइड मेट्रो स्टेशन के नाम से जाना जाएगा और यह मेट्रो स्टेशन पूरी तरीके से ट्रांसजेंडर के समुदाय से जुड़े लोगों को समर्पित है.
एनएमआरसी के एमडी ने 6 ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को नियुक्ति पत्र देकर उन्हें ज्वाइन कराया है. जानकारी के अनुसार क्वालिफिकेशन के आधार पर आगे भी नियुक्ति की जाएगी. भेदभाव दूर को समाज में बदलाव के प्रयास को ध्यान में रखते हुए यह अनोखी पहल शुरू की गई है. दावा है कि नॉर्थ इंडिया में ट्रांसजेंडर समुदाय को समर्पित किया पहला मेट्रो स्टेशन है.
मुख्यधारा से ट्रांसजेंडर समुदाय को जोड़ना उद्देश्य
बता दें इससे पहले भी इन नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी रितु माहेश्वरी ने शहर में दो पिंकी स्टेशन की शुरुआत की. इसे पूरी तरीके से महिलाओं को समर्पित किया था. इसके बाद अब उन्होंने प्राइड स्टेशन की शुरुआत की है जो पूरी तरीके से ट्रांसजेंडर समुदाय को समर्पित है. ट्रांसजेंडर समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ना इसका मुख्य उद्देश्य है.