ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के सेक्टर 149 क्षेत्र में शनिवार को बेखौफ बदमाशों ने एक दुकान के अंदर घुसकर दुकानदार को गन प्वाइंट पर लेकर उसके कैश काउंटर में रखे 35 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. पीड़ित दुकानदार ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन पकड़ने में सफल नहीं हो पाया. वहीं बदमाशों की यह करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
वहीं इस मामले में एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशान पांडेय ने बताया कि सीसीटीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से बदमाशों की तलाश की जा रही है. घटना के संबंध में थाना नॉलेज पार्क पर पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर FIR पंजीकृत की जा चुकी है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ेंः पुजारी हत्याकांड: मां की गाली से नाराज आरोपी ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर की थी हत्या, गिरफ्तार
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप