नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के चुनाव प्रचार में महज 3 दिन बचे हैं, ऐसे में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में महरौली विधानसभा में भोजपुरी एक्टर और सांसद रवि किशन ने बीजेपी को समर्थन देने के लिए जनसभा की. साथ ही उन्होंने प्रत्याशी कुसुम खत्री को भारी मतों से विजयी बनानें की अपील की है.
आजादी के बाद देश को अब मिली ईमानदार सरकार
सांसद रवि किशन ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार झूठ बोल के दिल्ली की जनता को गुमराह कर रही है. दिल्ली की जनता अब AAP पार्टी को दिल्ली से बाहर का रास्ता दिखाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि देश को 70 साल बाद ईमानदार सरकार मिली है. प्रधानमंत्री मोदी ने देश का नाम रोशन किया है. अब दिल्ली को बीजेपी की जरूरत है.