नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में यातायात नियमों की अनदेखी करना एक पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया. पुलिसकर्मी बिना हेलमेट पहने फोन पर बात कर रहा था, इस दौरान एक शख्स की शिकायत पर पुलिसकर्मी को 1500 रूपए का चालान भरना पड़ा.
पुलिसकर्मी का कटा चालान
दरअसल नोएडा के सेक्टर 18 में नोएडा पुलिसकर्मी बिना हेल्मेट पहने फोन पर बात करते हुए बाइक चला रहा था. ऐसे में एक शख्स ने ट्विटर पर इसकी शिकायत नोएडा पुलिस और एसएसपी नोएडा से की. मामले में संज्ञान लेते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने बाइक UP16AX9123 पर 1500 रुपये का चालान काट दिया.
बता दें कि इस मामले में एसपी ट्रैफिक अनिल कुमार झा ने बताया कि नियम सबके लिए एक समान हैं. नियम की अनदेखी पर चालान काटा गया है. ट्विटर पर आशीष गुप्ता नाम के एक शख्स ने चलती बाइक पर बिना हेलमेट और फोन पर बात कर रहे पुलिसकर्मी की फ़ोटो क्लिक कर नोएडा पुलिस और एसएसपी नोएडा के ट्विटर हैंडल पर टैग की.
जिस पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एक्शन लेते हुए बाइक संख्या UP16AX9123 में 1500 रुपये का चालान काट दिया और ट्विटर पर चालान की प्रतिलिपि शिकायतकर्ता से साझा की. ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों का साफ संदेश है कि नियम कानून समाज के हर वर्ग के लिए हैं. ऐसे में नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.