ETV Bharat / state

सावधान: घर में राशन न होने की बात झूठी निकली तो नोएडा पुलिस करेगी कार्रवाई

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस ने एक युवक को फर्जी सूचना देने के जुर्म में गिरफ्तार किया. हालांकि इसके बाद उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. दरअसल, उसने घर में राशन होने के बावजूद पुलिस को फोन कर राशन देने को कहा था.

noida police news
नोएडा में फर्जी सूचना देने वालों पर होगी कार्रवाई.
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 1:19 PM IST

नोएडा: कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है, जिससे गौतमबुद्ध नगर जिला भी अछूता नहीं है. यहां पर भी लॉकडाउन घोषित है. लोगों को घरों में रहने का आह्वान किया गया है.

फर्जी सूचना देने पर होगी कार्रवाई.

लॉकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति या परिवार भूखा न सोए, इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा लोगों को राशन देने का काम किया जा रहा है. वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो घरों में राशन होने के बावजूद भी पुलिस को फर्जी सूचना देकर घरों में राशन का स्टॉक बनाने में लगे हुए हैं.

चेतावनी देकर पुलिस ने युवक को छोड़ा
ऐसा ही एक मामला नोएडा के सेक्टर 9 में आया, जहां राशन ना मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर गई तो घर में महीनों का राशन बरामद हुआ. सूचना देने वाले को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था जिसे वार्निंग देकर छोड़ा.

यह है सारा मामला
लॉकडाउन के दौरान पुलिस जहां थानों, चौकियों के साथ ही लोगों के घरों में जाकर राशन देने का काम कर रही है. वहीं पुलिस को 100 नंबर के माध्यम से सूचना मिली कि सेक्टर 9 के एक परिवार के पास खाने के लिए राशन नहीं है. पुलिस राशन लेकर जब मौके पर पहुंची तो देखा कि फोन करने वाले परिवार के घर में महीनों का राशन रखा हुआ है.

पुलिस ने जब मामले की जांच की तो फोन करने वाले ने पुलिस को फर्जी सूचना देने की बात स्वीकार की. साथ ही घर में राशन होने की बात भी कबूल की. फोन करने वाले को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने ले आई.

100 नंबर पर मिली सूचना
पुलिस को 100 नंबर के माध्यम से सूचना मिली कि सेक्टर 9 में चार लोग विकलांग हैं, जिनके घर में खाने के लिए राशन नहीं है. इस सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई और तत्काल मौके पर राशन लेकर पहुंची. इस दौरान वहां दोनों ही बातें फर्जी पाई गईं. घर में कोई भी व्यक्ति विकलांग नहीं था.

अब कार्रवाई करेगी पुलिस
फर्जी सूचना देने के संबंध में पुलिस का कहना है कि सूचना देने वाले आरोपी को हिरासत में लिया गया था जिसे वार्निंग देकर छोड़ा गया है. वहीं अब किसी के द्वारा अगर फर्जी सूचना किसी भी तरह की दी गई तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

नोएडा: कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है, जिससे गौतमबुद्ध नगर जिला भी अछूता नहीं है. यहां पर भी लॉकडाउन घोषित है. लोगों को घरों में रहने का आह्वान किया गया है.

फर्जी सूचना देने पर होगी कार्रवाई.

लॉकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति या परिवार भूखा न सोए, इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा लोगों को राशन देने का काम किया जा रहा है. वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो घरों में राशन होने के बावजूद भी पुलिस को फर्जी सूचना देकर घरों में राशन का स्टॉक बनाने में लगे हुए हैं.

चेतावनी देकर पुलिस ने युवक को छोड़ा
ऐसा ही एक मामला नोएडा के सेक्टर 9 में आया, जहां राशन ना मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर गई तो घर में महीनों का राशन बरामद हुआ. सूचना देने वाले को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था जिसे वार्निंग देकर छोड़ा.

यह है सारा मामला
लॉकडाउन के दौरान पुलिस जहां थानों, चौकियों के साथ ही लोगों के घरों में जाकर राशन देने का काम कर रही है. वहीं पुलिस को 100 नंबर के माध्यम से सूचना मिली कि सेक्टर 9 के एक परिवार के पास खाने के लिए राशन नहीं है. पुलिस राशन लेकर जब मौके पर पहुंची तो देखा कि फोन करने वाले परिवार के घर में महीनों का राशन रखा हुआ है.

पुलिस ने जब मामले की जांच की तो फोन करने वाले ने पुलिस को फर्जी सूचना देने की बात स्वीकार की. साथ ही घर में राशन होने की बात भी कबूल की. फोन करने वाले को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने ले आई.

100 नंबर पर मिली सूचना
पुलिस को 100 नंबर के माध्यम से सूचना मिली कि सेक्टर 9 में चार लोग विकलांग हैं, जिनके घर में खाने के लिए राशन नहीं है. इस सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई और तत्काल मौके पर राशन लेकर पहुंची. इस दौरान वहां दोनों ही बातें फर्जी पाई गईं. घर में कोई भी व्यक्ति विकलांग नहीं था.

अब कार्रवाई करेगी पुलिस
फर्जी सूचना देने के संबंध में पुलिस का कहना है कि सूचना देने वाले आरोपी को हिरासत में लिया गया था जिसे वार्निंग देकर छोड़ा गया है. वहीं अब किसी के द्वारा अगर फर्जी सूचना किसी भी तरह की दी गई तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.