नोएडा: लंबे वक्त से पेरेंट्स एसोसिएशन नोएडा में निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं. इसी क्रम में सेक्टर 50 रामाज्ञा स्कूल के बाहर भी सैकड़ों की संख्या में पेरेंट्स इकट्ठा हुए और स्कूल के खिलाफ नारेबाजी की.
आरोप है कि ऑनलाइन क्लासेस चालू हैं. ऐसे में स्कूल एनुअल चार्ज और मेंटेनेंस फीस के नाम पर अवैध वसूली कर रहा है. जिससे परेशान होकर पेरेंट्स एकजुट होकर स्कूल के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर स्कूल अपने मनमाने ढंग से बाज नहीं आता, तो यह प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें:-नोएडा: पेरेंट्स एसोसिएशन का अनोखा प्रदर्शन, राहगीरों से भीख मांगते आए नजर
स्कूल से कटवा देंगे बच्चों का नाम
अभिभावकों ने कहा एनुअल चार्ज और मेंटेनेंस नहीं देने पर स्कूल बच्चों का रिपोर्ट कार्ड भी नहीं मुहैया करा रहा है. पेरेंट्स में स्पष्ट कर दिया कि अगर जरूरत पड़ी, तो सभी तरह से एकजुट होकर इस स्कूल से बच्चों का नाम कटवा लेंगे और बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाएंगे.